किशोरी को नशीली दवा खिलाकर किराएदार ने की 18 लाख की चोरी,, आरोपी दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,, नव पदस्थ एसपी करेंगे मामले का खुलासा
दीपक कश्यप (अम्बिकापुर)
अंबिकापुर- शहर के बौरी पारा में किराए के मकान में रह रहे पति पत्नी ने मकान मालिक की बेटी को खाद्य पदार्थ में नशीली दवा खिलाकर 18 लाख की नगर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार करते हुए रकम से खरीदे हुए सामानों को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। घटना के संबंध में बोरी पारा निवासी राजू प्रसाद गुप्ता के द्वारा बताया गया कि वह अपने बेटे को व्यवसाय खोलने के लिए अपने रिश्तेदारों से पैसे एकत्र कर करीब 18 लाख रुपए नगद अपने दीवान में रखा था 26 जून की शाम के 6:00 बजे राजू प्रसाद गुप्ता अपनी पत्नी के साथ इवनिंग वॉक पर घूमने हुए गया था तभी रवि पांडे व सुप्रिया पांडे उसकी बेटी पूर्णिमा गुप्ता को अपने कमरे में बुलाकर खाद्य पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर उसे खिला दिया और उसे जाने के लिए कह दिए जब पूर्णिमा गुप्ता अपने कमरे में पहुंची तो वह बेहोश होने लगी तभी दोनों दंपत्ति उसके घर में घुसे और घर में रखे नगद 18 लाख रुपए को चोरी कर लिए। 28 जून को किराएदार दंपत्ति के द्वारा न्यू सफारी स्टोर्म खरीदा गया जिसे देखकर किराएदार दंग रह गए। जब मकान मालिक ने 1 जुलाई को अपने पास रखें पैसे को दीवान में देखा तो पैसे नहीं थे तब वह गुस्से में आग बबूला हो उठे और अपनी बेटी और परिवार वालों से पूछने लगा तब बेटी ने 26 तारीख को अपने साथ हुए घटना को बताई,। तब उन्होंने मामले की शिकायत किराएदार रवि पांडे वह सुप्रिया पांडे के खिलाफ नामजद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें पुलिस ने अपराध करते हुए उन्हें पूछताछ की तो आरोपिय पति पत्नी के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया साथी उस रकम से खरीदे गए टाटा स्टोर्म वाहन को भी स्वीकार किया गया मामले में फिलहाल पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर कर लिया है इस पूरे मामले का खुलासा सरगुजा के नए एसपी के द्वारा कंट्रोल रूम में किया जाएगा।