15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है स्वदेशी कोरोना वैक्सीन… मानव परीक्षण के लिए के लिए नामांकन 7 जुलाई से शुरू
दिल्ली- देश भर में करोड़ों के बढ़ते मामलों के बीच अब सरकार या प्रयास कर रही है कि कोरोना वैक्सीन का देसी संस्करण 15 अगस्त तक लॉन्च कर दिया जाए यदि सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो 15 अगस्त को प्रधानमंत्री इसका ऐलान कर सकते हैं । हाल ही में कोरोना वैक्सीन के लिए ह्यूमन ट्रायल की इजाजत मिली है आई सी एम आर की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 7 जुलाई से वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए इनरोलमेंट शुरू हो जाएगा यदि सभी ट्रायल सही हुए तो 15 अगस्त तक कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन को लांच किया जा सकता है। ऐसे मे माना जा रहा है कि देश को 15 अगस्त तक कोरोना वैक्सीन मिल सकता है आईसीएमआर ने भारत बायोटेक को लिखे एक पत्र में कहा है की वैक्सीन का ट्रायल फास्ट्रेक मोड में किया जाए जिससे 15 अगस्त क्लीनिकल ट्रायल के रिपोर्ट को लॉन्च कर दिया जाए।