भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रोजगार कार्यालय के उपसंचालक को सौंपा ताला.. शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता के लिए किया विरोध प्रदर्शन
अम्बिकापुर- रोजगार कार्यालय के उप संचालक एस पी त्रीपाठी को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ताला सौंपा हैं। दरअसल युवा मोर्चा के कर्यकर्ता बेरोजगारी भत्ता के संबंध मे बुधवार को रोजगार कार्यालय में विरोध प्रदर्शन करने पहुचे थे। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओँ ने रोजगार अधिकारी को ताला से साथ एक ज्ञापन भी सौंपा हैं। युवा मोर्चा की मांग हैं कि शिक्षित बेरोजगार युवको को रोजगार दिया जाये। इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा वादा किया गया था कि बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 25 सौ रुपय बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के 18 महीने बाद भी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नही मिल रहा हैं। इसे लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओँ ने रोजगार कार्यालय में पहुच कर विरोध प्रदर्शन किया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही रोजगार अधिकारी को ज्ञापन और ताला सौंप कर युवा मोर्चा ने चेतावनी दी हैं कि यदि तीन महिने के भीतर बेरोजगारी भत्ता बेरोजगारों को नही मिलता हैं तो युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रोजगार कार्यालय में ताली बंदी करने को बाध्य होंगे।