अम्बिकापुर

3260 क्विंटल धान की कमी मिलने पर बड़ी कार्रवाई, सिद्धी विनायक राइस मिल प्रशासन द्वारा सील

अंबिकापुर ।सरगुजा जिले में धान उपार्जन एवं विपणन व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। विकासखंड दरिमा स्थित सिद्धी विनायक राइस मिल (पंजीयन क्रमांक MA399690) के भौतिक सत्यापन के दौरान धान के स्टॉक में भारी विसंगति पाए जाने पर प्रशासन ने मिल को सील कर दिया है।
जिला खाद्य अधिकारी और जिला विपणन अधिकारी द्वारा किए गए संयुक्त भौतिक सत्यापन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत उठाए गए धान के भंडारण में गंभीर लापरवाही मिली। जांच में पाया गया कि मिल के स्टॉक से कुल 8150 नग बोरी यानी 3260 क्विंटल धान गायब था। इस अनियमितता पर प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय, सरगुजा में प्रस्तुत किया गया है।
मामले में अवैध परिवहन का पहलू भी सामने आया है। दरअसल, 14 जनवरी को दरिमा तहसीलदार द्वारा जप्त किए गए एक पिकअप वाहन (CG 15 DC 2203) के मालिक ने खुलासा किया कि उसमें लदा धान इसी राइस मिल से लोड किया गया था। इन साक्ष्यों और स्टॉक में मिली बड़ी कमी के आधार पर आज 16 जनवरी को खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मिल को सील करने की कार्रवाई पूरी की। सीलिंग के दौरान मिल परिसर में खुले में रखे 3200 नग धान की बोरियां भी पाई गई हैं, जिन पर वैधानिक कार्रवाई जारी है। जिला प्रशासन ने सख्त चेतावनी दी है कि धान के भंडारण और परिवहन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button