अम्बिकापुर-पत्थलगांव एवं अम्बिकापुर -शिवपुर मे निर्माणाधीन एनएच पर जाम से निपटने क्विक एक्शन टीम गठित….तत्काल कार्यवाही के लिए साड़बार बैरियर एवं लमगाँव में कैंप स्थापित किए जाएंगे
अम्बिकापुर /अम्बिकापुर-शिवनगर एवं अम्बिकापुर-पत्थलगांव निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में मानसून अवधि में वाहनों के जाम की स्थिति या दुर्घटना घटित होने पर तत्काल रिस्पॉन्स हेतु कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देश पर क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है। एसडीएम अम्बिकापुर अजय त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि रिस्पॉन्स टीम 24 घण्टे संचालित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07774-222722 तथा मोबाईल नम्बर 9340267340 से या अन्य सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं पर तात्काल कार्यवाही करेंगे।
अम्बिकापुर से रायगढ़ मार्ग हेतु टीम प्रभारी नायब तहसीलदार एजाज हाश्मी मोबाईल नम्बर 7869460011,उपनिरीक्षक राजीव श्रीवास्तव,उपअभियंता नवीन सिन्हा तथा ठेकेदार प्रतिनिधि दिनेश यादव को टीम के सदस्य बनाए गए है। इसीप्रकार अम्बिकापुर-शिवनगर मार्ग हेतु टीम प्रभारी नायब तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू मोबाईल नंबर 8817131082,उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव,उपअभियंता गौतम नरवरिया तथा ठेकेदार प्रतिनिधि गौरव राघव टीम के सदस्य बनाए गए हैं।
तत्काल कार्यवाही के लिए साड़बार बैरियर एवं लमगाँव में कैंप स्थापित किए जाएंगे
अम्बिकापुर-शिवपुर एवं अम्बिकापुर-पत्थलगांव निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में
मानसून अवधि में वाहनों के जाम की स्थिति या दुर्घटना घटित होने पर तत्काल कार्यवाही करने अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग में साँड़बार के पास तथा अम्बिकापुर -पत्थलगांव मार्ग में चेन्द्रा एवं लमगांव के पास कैम्प स्थापित किये जाएंगे। कैम्प में आवश्यक मशीनरी जैसे जेसीबी,एक्सकेवेटर,ग्रेडर एवं ऑपरेटर मौजूद रहेंगे जो जाम या दुर्घटना होने पर तात्काल कार्यवाही करेंगे।इस संबंध में एसडीएम कार्यालय अम्बिकापुर में शनिवार को एसडीएम अजय त्रिपाठी द्वारा क्विक रिस्पॉन्स टीम की बैठक लेकर आवश्यक कार्यवाही करने कहा गया। बैठक में कहा गया कि रिस्पॉन्स टीम को 24 घण्टे संचालित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 07774-222722 तथा मोबाईल नम्बर 9340267340 से या अन्य सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं पर तात्काल कार्यवाही करनी होगी। दोनों एनएच में जहां-जहां डायवर्सन रोड़ बने हैं उसे ठीक कर आवागमन हेतु सुगम बनाने कहा गया।