छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में सीधी भर्ती के नियम बदले: सहायक ग्रेड 3, शीघ्रलेखक, कंप्यूटर ऑपरेटर और भृत्य / ड्राइवर , पदों हेतु नई शैक्षणिक योग्यताएं लागू
रायपुर / छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के युवाओं के लिए सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया को अधिक सुव्यवस्थित करते हुए विभिन्न पदों के लिए नई शैक्षणिक अर्हताएं निर्धारित कर दी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत शीघ्रलेखक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिस्ट, सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक और भृत्य के पदों पर सीधी भर्ती के लिए अब नई योग्यताएं अनिवार्य होंगी। शासन ने सभी विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि आगामी सभी विज्ञापनों में इन निर्धारित योग्यताओं का ही पालन किया जाए और जब तक विभागों के भर्ती नियमों में औपचारिक संशोधन नहीं हो जाता, तब तक ये नियम स्वमेव संशोधित माने जाएंगे।
नए नियमों के अनुसार शीघ्रलेखक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिस्ट और सहायक ग्रेड-3 जैसे पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 प्रणाली के तहत हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण रखी गई है। पुरानी पद्धति से परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए स्नातक पाठ्यक्रम की प्रथम वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा। इन पदों के लिए कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के माध्यम से टाइपिंग गति की दक्षता अनिवार्य है, जिसमें सहायक ग्रेड-3 के लिए 5000 की-डिप्रेशन तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा की गति निर्धारित की गई है। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था से डाटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए भी शासन ने स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसके तहत वाहन चालक और भृत्य अथवा चौकीदार के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई है। वाहन चालक के पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण होने के साथ-साथ सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध और स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य होगा। शीघ्रलेखक पद के लिए हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में 100 शब्द प्रति मिनट की गति के साथ शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है, जिसके लिए विभाग द्वारा अलग से कौशल परीक्षा भी ली जाएगी। इन परिवर्तनों से प्रदेश के लाखों युवाओं को विभिन्न सरकारी पदों के लिए अपनी पात्रता समझने में सुगमता होगी।





