शिक्षक के घर नकाबपोशों की लूट, परिजनों पर चाकू से हमला

पत्थलगांव के फुलैता चौक स्थित करमीटीकरा में बीती रात नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक गुलाब सिंह जगत के निजी मकान को निशाना बनाया। घटना दिनांक 26 दिसंबर की रात्रि लगभग 12:00 से 12:30 बजे के बीच की है, जब तीन अज्ञात बदमाश मकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुए। उस समय घर में शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चे मौजूद थे। जब परिवार के सदस्यों ने बदमाशों की इस हरकत का प्रतिरोध किया, तो नकाबपोशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे शिक्षक और उनके परिजनों को मामूली चोटें आई हैं।
बदमाशों ने घर से सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स और मोबाइल फोन लूट लिया और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर जशपुर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों का चिकित्सक से उपचार कराया गया। शिक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की साइबर सेल और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है। प्राथमिक जांच में तीन नकाबपोशों की संलिप्तता पाई गई है, जिनकी तलाश हेतु पुलिस टीम सक्रियता से जुटी हुई है।





