सड़क हादसे में डॉ. टेकाम के इकलौते पुत्र का निधन, शहर में शोक

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के.आर. टेकाम के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके इकलौते सुपुत्र अंकित टेकाम (25 वर्ष) की हैदराबाद में एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। आज शुक्रवार को जब अंकित का पार्थिव शरीर अंबिकापुर पहुंचा, तो पूरा शहर गमगीन हो उठा। परिजनों और शुभचिंतकों की भारी भीड़ के बीच नम आंखों से ग्राम डिगमा स्थित फार्म हाउस में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
घटना की पृष्ठभूमि अत्यंत भावुक करने वाली है। हैदराबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रहे अंकित 22 दिसंबर की शाम अपने दोस्त के साथ नई बाइक पर चाय पीने निकले थे। हॉस्टल से बाहर जाने से पहले अंकित ने अपनी मां से फोन पर अनुमति ली थी—किसे पता था कि मां और बेटे के बीच वह आखिरी संवाद होगा। रास्ते में अचानक सामने से ट्रक आने के कारण बाइक सवार दोस्त ने जैसे ही ब्रेक मारा, पीछे बैठे अंकित संतुलन खोकर सड़क पर गिर गए। इस टक्कर में अंकित को गंभीर आंतरिक चोटें आईं और उनकी रक्त धमनियां फट गईं।
अपोलो अस्पताल में अंकित को बचाने के लिए चिकित्सकों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। 25 यूनिट रक्त और पांच बड़े ऑपरेशनों के बावजूद डॉक्टर अंकित की सांसें नहीं बचा सके और 24 दिसंबर को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। दो बहनों के अकेले भाई और माता-पिता के लाडले अंकित के असमय चले जाने से अंबिकापुर के चिकित्सा जगत और स्थानीय समुदाय में शोक व्याप्त है। आज अंतिम विदाई के समय हर किसी की आंखें नम थीं और लोग शोकाकुल डॉ. टेकाम को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना कर रहे थे।





