अंबिकापुर: मंत्री और विधायक पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो गिरफ्तार, भाजपा महिला मोर्चा की शिकायत पर हुई कार्रवाई


अंबिकापुर । सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने चर्चित सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो को महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भाजपा महिला मोर्चा द्वारा 25 दिसंबर 2025 को दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के बाद की गई। महिला मोर्चा का आरोप है कि आकांक्षा टोप्पो ने सोशल मीडिया के माध्यम से अत्यंत आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे जनप्रतिनिधियों की गरिमा को ठेस पहुंची है।
विवाद की शुरुआत 23 दिसंबर को हुई, जब आकांक्षा टोप्पो ने सीतापुर के बटईकेला में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाकर आंगनबाड़ी भवन निर्माण की प्रक्रिया को लेकर एक विवादित बयान जारी किया। इस वीडियो में उन्होंने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और विधायक रामकुमार टोप्पो के विरुद्ध अमर्यादित और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज कर डिजिटल साक्ष्यों की जांच की। पुष्टि होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, हालांकि बाद में उन्हें मुचलके पर रिहा कर दिया गया।





