हैवान बने दामाद ने सास-ससुर के घर को पेट्रोल डालकर फूंका, ससुर की जलकर, अब हथियार सप्लायर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बैकुण्ठपुर (कोरिया): छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के ग्राम बड़े साल्ही में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहाँ एक कलयुगी दामाद ने अपने ही सास-ससुर को जिंदा जलाने की नियत से उनके घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इस भीषण अग्निकांड में ससुर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि सास गंभीर रूप से झुलस गई।
पुलिस के अनुसार, घटना 14 अक्टूबर की रात की है। आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर उर्फ कानपुरिया ने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। प्रार्थी संत कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुँचा तो पूरा घर आग की लपटों में घिरा था। घर के अंदर उसके पिता आग की चपेट में आने से दम तोड़ चुके थे और मां लहूलुहान व झुलसी हालत में बाहर तड़प रही थी।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर ने वारदात के लिए अवैध हथियार का भी इंतजाम किया था। एसपी रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर गठित टीम ने इस कड़ी को जोड़ते हुए बिहार के सहरसा जिले में छापेमारी की। वहां से पुलिस ने नटका उर्फ दिलखुश सरदार को गिरफ्तार किया है। इसी आरोपी ने दामाद सुरेश ठाकुर को 12,000 रुपये में 315 बोर का देशी कट्टा और कारतूस मुहैया कराया था।
पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार बिक्री के 12,000 रुपये बरामद कर लिए हैं। मुख्य आरोपी दामाद पहले ही सलाखों के पीछे है, और अब उसे मौत का सामान देने वाला सप्लायर भी जेल भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में बैकुण्ठपुर पुलिस, पोड़ी बचरा चौकी और सायबर सेल की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।





