बलरामपुर

छठी कार्यक्रम में जा रहे परिवार का चार पहिया वाहन रोककर लूट, छेड़खानी और हमला; 3 गिरफ्तार

बलरामपुर : जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के थाना सनावल अंतर्गत ग्राम मदरू टोला के पास बेखौफ बदमाशों ने एक परिवार के साथ सरेराह लूटपाट और बदसलूकी की वारदात को अंजाम दिया है। खुशियों के माहौल में शामिल होने जा रहे परिवार को रास्ते में घेरकर न केवल सोने की चेन लूटी गई, बल्कि महिलाओं के साथ छेड़खानी और वाहनों में तोड़फोड़ कर क्षेत्र में दहशत फैला दी गई।
क्या है पूरी घटना?
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने परिवार के सदस्यों—रंजू सिंह, शुभम, सूरज, रोशनी, श्यामदेव और गौरीशंकर के साथ एक चार पहिया वाहन में सवार होकर ग्राम त्रिशूली में आयोजित एक ‘छठी’ कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं। इसी दौरान मदरू टोला के पास एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया। जब ड्राइवर ने खतरा भांपते हुए गाड़ी नहीं रोकी, तो आरोपियों ने पीछा कर उन्हें बीच सड़क पर जबरन रुकवा लिया।
छेड़खानी, लूट और खूनी हमला
गाड़ी रुकते ही आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए चालक और परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने रंजू सिंह के गले से सोने की चेन छीन ली और वाहन में मौजूद लड़की के साथ छेड़खानी की। जब पीड़ितों ने मदद के लिए अपने परिचितों को फोन किया, तो मौके पर पहुंचे नीरज और उज्जवल के चार पहिया वाहन (JH01EJ 8492) पर भी आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया और गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की। हमले में बदमाशों ने डंडे और पंच का उपयोग किया, जिससे कई लोग चोटिल हुए हैं।
पुलिस की गिरफ्त में तीन आरोपी
सनावल थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घेराबंदी की और वारदात में शामिल तीन आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम कृष्णा यादव (पिता दयाशंकर यादव, निवासी त्रिशूली), रवि यादव (पिता जयलाल यादव, निवासी त्रिशूली) और दिनेश यादव (पिता अशर्फी यादव, निवासी डूमरपान) हैं। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बांस का डंडा बरामद कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक बृजलाल भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में सउनि कपिल साय, प्रधान आरक्षक राजेश तिर्की और आरक्षक अमृत व प्रमेलाल की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button