अम्बिकापुर

आधी रात को सड़कों पर उतरी पुलिस और मिल गई मीना बाजार से गुम हुई मासूम: ठंड से बचने चौपाटी की दुकानों के पीछे छिपी थी बच्ची, SSP की मॉनिटरिंग में सफल हुआ सर्च ऑपरेशन…

अंबिकापुर | सरगुजा पुलिस ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मेले से गुम हुई एक 11 वर्षीय बच्ची को चंद घंटों के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राजेश अग्रवाल ने स्वयं इस पूरे घटनाक्रम की मॉनिटरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप कड़ाके की ठंड के बीच भटक रही बच्ची को सुबह सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया।

मेले की भीड़ में बिछड़ गई थी मासूम

मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी नूर मोहम्मद (निवासी विश्रामपुर, वर्तमान पता तकिया रोड अंबिकापुर) शनिवार, 20 दिसंबर को मिशन चौक से खिलौना बेचते हुए कला केंद्र पहुंचे थे। इस दौरान उनकी 11 वर्षीय पुत्री मीना बाजार घूमने के दौरान अचानक कहीं लापता हो गई। काफी खोजबीन के बाद जब बच्ची नहीं मिली, तो प्रार्थी ने थाना कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 947/2025, धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पूरी रात सड़कों पर रही पुलिस, साइबर सेल ने भी संभाला मोर्चा

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों एवं नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की गई। कोतवाली, गांधीनगर और मणिपुर थाना प्रभारियों सहित साइबर सेल की टीम ने पूरी रात शहर के कोने-कोने में तलाशी अभियान चलाया। पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से हर मिनट की लोकेशन और रिपोर्टिंग सीधे वरिष्ठ अधिकारियों को दी जा रही थी।

ठंड से बचने दुकानों में छिपी रही बच्ची

सघन तलाशी अभियान के बाद, आज रविवार सुबह बच्ची नगर निगम कार्यालय के समीप सड़क किनारे सुरक्षित पाई गई। पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह बाजार में भीड़ की वजह से अपने परिवार से बिछड़ गई थी। रात में अत्यधिक ठंड होने के कारण वह खुद को बचाने के लिए चौपाटी के पास अलग-अलग दुकानों की ओट में छुपकर बैठ गई थी। बच्ची ने अपने साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से इनकार किया है।

परिजनों के खिले चेहरे

पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद करने के बाद उसके पिता नूर मोहम्मद को थाने बुलाकर सुपुर्द कर दिया। अपनी लाड़ली को सुरक्षित पाकर परिजनों ने सरगुजा पुलिस का आभार व्यक्त किया है। शहर में पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की जमकर प्रशंसा हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button