जिला सहकारी बैंक अम्बिकापुर में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर रामकिशुन सिंह और जगदीश साहू के नाम प्रस्तावित, सहकारिता विभाग ने जारी किए निर्देश…

अम्बिकापुर/ छत्तीसगढ़ शासन के सहकारिता विभाग ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, अम्बिकापुर के प्रबंधन को सुचारु बनाने की दिशा में अहम पहल की है। सहकारी आयुक्त और पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ के कार्यालय द्वारा आज एक आधिकारिक पत्र (क्रमांक/निर्वचन/48/2025/4851) जारी किया गया है, जिसके माध्यम से बैंक में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद पर दो अशासकीय व्यक्तियों को मनोनीत/नामांकित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ शासन, सहकारिता विभाग, नवा रायपुर के संदर्भ पत्र के तहत शुरू की गई है। पत्र के अनुसार, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, अम्बिकापुर के प्रभावी संचालन हेतु छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 की धारा 49(9) के तहत अशासकीय व्यक्तियों का मनोनयन प्रस्तावित किया गया है। अध्यक्ष पद पर अम्बिकापुर निवासी रामकिशुन सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया है, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए कोरिया जिले के शिवपुर निवासी जगदीश साहू का नाम मनोनीत/नामांकित किए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
पंजीयक, सहकारी संस्थाएं की ओर से मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, अम्बिकापुर को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन मनोनयन/नामांकन के संबंध में छत्तीसगढ़ सहकारी सोसाइटी नियम, 1962 के नियम 43-ख के परिप्रेक्ष्य में समस्त आवश्यक जानकारी तत्काल कार्यालय को उपलब्ध कराएँ, जिसके बाद मनोनयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इस पहल से सहकारी बैंक के कामकाज में तेजी आने की उम्मीद है।






