आकाशवाणी चौक सेक्स रैकेट प्रकरण:फ़रार चल रहे तीन आरोपी गिरफ़्तार; मुख्य महिला के पति और एक अन्य सहयोगी शामिल

अंबिकापुर। ज़िला सरगुजा पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध एक मामले में फ़रार चल रहे एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। इससे पूर्व, इसी मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 10.11.2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आकाशवाणी चौक के पास स्थित एक मकान में अवैध वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। सूचना की सत्यता की जाँच के बाद महिला थाना अम्बिकापुर में अपराध क्रमांक 17/2025, धारा 3, 4, 5, 7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की शुरुआती कार्रवाई में आकाशवाणी चौक के निकट से एक महिला आरोपी को गिरफ़्तार कर दिनांक 10/11/25 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम को पता चला कि गिरफ़्तार महिला का पति सुनील कुमार (उम्र 40 वर्ष, निवासी मयापुर) भी इस अपराध में सहयोगी है और ग्राहक ढूँढ़ने का काम करता था। इसके अलावा, हेमंत दास (उम्र 33 वर्ष, निवासी तेलसखरिया, थाना दरिमा) देह व्यापार के लिए लड़कियों को ग्राहकों तक लाने-ले जाने का काम करता था।
सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। दिनांक 13/12/2025 को पुलिस ने अंबिकापुर स्थित एक मकान से मुख्य आरोपी सुनील कुमार, हेमंत दास और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।





