जशपुर

नकली सोने की बिस्किट दिखाकर 10 लाख की ठगी का प्रयास..

नकली सोने की बिस्किट के नाम पर ₹10 लाख की ठगी की कोशिश करने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से एडवांस के तौर पर कुछ रकम भी ऐंठ ली थी। पुलिस ने उनके कब्जे से नकली सोने की बिस्किट, घटना में प्रयुक्त कार और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, तथा उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
यह घटना जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम साईं टांगर टोली की है। प्रार्थी फिरोज हजाम ने दिनांक 01 दिसंबर 2025 को थाना में शिकायत दर्ज कराई कि नवंबर 2025 में ग्राम करकली, जिला बलरामपुर निवासी आरोपी कलाम खान उसके पास आया। कलाम खान ने प्रार्थी को बताया कि उसे लगभग साढ़े चार सौ ग्राम सोने का बिस्किट मिला है, जिसे वह कम दाम में बेचना चाहता है। प्रार्थी फिरोज ने स्वयं इसे खरीदने की इच्छा जताई।
इसके बाद, 27 नवंबर 2025 को आरोपी कलाम खान ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्रार्थी को सोने जैसा दिखने वाला टुकड़ा दिखाया। दोनों के बीच इस बिस्किट का सौदा ₹10 लाख में तय हुआ
तय सौदे के अनुसार, 01 दिसंबर 2025 को आरोपी कलाम खान अपने दो साथियों शंकर लाल भगत और बिहारी तिर्की के साथ एक क्रेटा कार में ग्राम जामटोली, भलमंडा पहुँचा और प्रार्थी को भी वहीं बुलाया। जब प्रार्थी फिरोज हजाम वहाँ पहुँचा, तो आरोपियों ने उसे झाँसे में लिया और ₹10 लाख का भुगतान करने से पहले विश्वास जमाने के लिए एडवांस के तौर पर कुछ रकम की माँग की। प्रार्थी उनके झाँसे में आ गया और उन्हें नजराने के तौर पर ₹10,000 की रकम दे दी।
रुपए लेने के बाद, आरोपियों ने प्रार्थी को सोने जैसी दिखने वाली बिस्किट दिखाई और शेष ₹10 लाख की माँग करने लगे। इस पर प्रार्थी को संदेह हुआ। उसने तत्काल वहीं पर एक सुनार को बुलवाकर उस बिस्किट की जाँच करवाई। सुनार ने पुष्टि की कि बिस्किट पूरी तरह से नकली है।
ठगी का पता चलने पर, प्रार्थी ने अपने ₹10,000 वापस माँगे, लेकिन आरोपियों ने बिस्किट को असली बताते हुए शेष रकम देने या ₹10,000 भूल जाने की धमकी दी। इसी दौरान, ठगी का अहसास होते ही प्रार्थी फिरोज हजाम ने तुरंत फोन के माध्यम से लोदाम पुलिस को सूचित कर दिया।
सूचना मिलते ही, लोदाम थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल ग्राम जामटोली भलमंडा पहुँची और घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कलाम खान (26 वर्ष), शंकर लाल भगत (45 वर्ष), और बिहारी तिर्की (55 वर्ष) बताया, जो सभी ग्राम करकली, थाना कुसमी, जिला बलरामपुर (छ.ग.) के निवासी हैं।
आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने नकली सोने की बिस्किट दिखाकर रुपए ठगने की कोशिश की। उन्होंने यह भी बताया कि यह नकली बिस्किट उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से लिया था, जिसके संबंध में पुलिस आगे की जाँच कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकली सोने की बिस्किट, घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना लोदाम में बी एन एस की धारा 318(4) और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लोदाम क्षेत्र में ठगी करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है और अग्रिम कानूनी कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक प्रदीप लकड़ा, आरक्षक सुशील एक्का व अमर मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button