आयुष विभाग कर रहा कोरोना के प्रति लोगो को जागरूक….रामानुजनगर ब्लाक के हर गाँव हर घर तक पहुंच कर लोगो को बता रहे कोरोना वायरस से रोकथाम के उपाय
सूरजपुर :- जिले के रामानुज नगर ब्लाक अंतर्गत समस्त ग्राम पंचायतों में घर घर पहुंच कर आयुष विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु उपायों को ग्रामीणों तक पहुंचाने में तत्परता से लगे हुए हैं मिली जानकारी के मुताबिक आयुष्मान भारत के नियमों को विभाग के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण अंचल क्षेत्रों में आयुर्वेद विभाग रामानुज नगर द्वारा पहुंचाया जा रहा है आयुष विभाग के द्वारा ब्लॉक के समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों को जागरूकता के साथ साथ उनकी यूनिटी पावर बढ़ाने के साथ-साथ कोरोना महामारी से बचाव के सभी नियमों को सरलता के साथ प्रत्येक ग्रामीणों को समझाया बताया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी जागरूकता आई है तथा ग्रामीण भी जानकारी प्राप्त कर विभाग द्वारा बताएं नियमों का पालन कर रहे हैं तथा आयुर्वेद विभाग के रजिस्टर में अपना नाम व हस्ताक्षर कर इस अभियान को जबरदस्त समर्थन दे रहे हैं जिससे वास्तव रूप में ग्रामीण अंचल में जागरूकता देखने को मिल रही है।
आयुर्वेद विभाग के रामानुज नगर ब्लॉक के प्रभारी एस.के.त्रिपाठी ने बताया कि ब्लॉक के प्रत्येक गांव प्रत्येक घर तथा अंतिम आदमी तक योजना तथा कोरोनावायरस से बचाव के रोकथाम के उपायों को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जो कि पूर्ण होने के कगार पर है।आयुर्वेद का दल केवल आमजनों को ही नहीं जनप्रतिनिधियोें, कर्मचारियों समेत आम ग्रामीणों को घर-घर जाकर व शिविर का आयोजन करा कर वृहद प्रचार प्रसार कर रहा हैं। जिसमें केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेलसाय सिंह सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े तथा अन्य जनप्रतिनिधियों एवं ब्लॉक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण के समक्ष शारीरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आयुर्वेदिक काढ़े की जानकारी दिया गया है तथा त्रिकटु चूर्ण का वितरण भी किया गया है।जिससे लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है।
साथ ही साथ क्षेत्र के कई सामाजिक संगठनों द्वारा विभाग को सहयोग भी मिल रहा है।