छत्तीसगढ़सूरजपुर

अंतरराष्ट्रीय शिक्षा की तर्ज पर राज्य में होगी छात्रों की पढ़ाई.. जिले के सभी शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित..

सूरजपुर।_छत्तीसगढ़ प्रदेश के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान करने और आंतरिक दृष्टि से योग्य बनाने लक्ष्यवेध कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में पहले पूरे राज्य के सभी प्रायमरी से हायर सेकेंडरी स्तर के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने विभाग के द्वारा राज्य से लेकर ब्लॉक तक प्रशिक्षक समूह बनाया गया है। सभी प्रशिक्षक समूहों के द्वारा विकास खण्ड में सभी शिक्षकों को पांच पांच दिन जिसमें प्रत्येक दिन दो घंटे की ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं। इसके एक बैच में 100 से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। सभी शिक्षकों को वर्तमान कोरोना समय में अपने घर में रहकर ऑनलाइन क्लास लेना है। लक्ष्यवेध का प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक स्कूल फ्रॉम होम करेंगे। जिससे छात्रों को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली से शिक्षा दिया जाएगा जिसे छात्रों समझने में आसानी होगी और ज्यादा समझ बना पाएंगे। लक्ष्यवेध कार्यक्रम के समन्वय सुनील मिश्रा जी राज्य स्तरीय प्रशिक्षक समूह में राजेन्द्र जलतारे, वर्षा रानी गुप्ता और भूपेन्द्र साहू इन सभी का सहयोग और मार्गदर्शन लगातार मिल रहा है। इस कार्यक्रम में सूरजपुर जिले के रामानुजनगर ब्लॉक के लिए प्रशिक्षक समूह प्रियंका सिंह, कृष्ण कुमार ध्रुव, रविशंकर साहू, सूरजपुर गौरीशंकर पाण्डेय, धर्मानंद गोजे, अंजुलता भारद्वाज, प्रेमनगर अशोक शाक्य, एंजेला केरकेट्टा, नीतू तिवारी, प्रतापपुर सुजीत मौर्य, रंजय सिंह, विनय तिवारी, ओड़गी कृष्ण कुमार ध्रुव, नीतागिरी, सुनील गांठे और भैयाथान के लिए अभय वर्मा, दिनेश कुमार साहू और अनिता सिंह मरावी को नियुक्त किया गया है। जिनके माध्यम से सूरजपुर जिले के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को स्वयं से सीखने और तेज गति से सीखने में मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण में शिक्षक उन सभी पहलुओं से रूबरू होंगे जो विद्यालय के वातावरण को स्वच्छ और भयमुक्त बनाने में कारगर होगी। इस शिक्षा प्रणाली के तहत विद्यालय में प्रौद्योगिकी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने पर जोर दिया गया है। इस कार्यक्रम के कुशल संचालन करने जिला शिक्षा विभाग प्रमुख जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार रॉय, जिला मिशन समन्वयक शशिकांत सिंह, सभी विकास खण्ड के बीईओ, एबीईओ, बीआरसी, संयोजक और संकुल समन्वयक सक्रिय भूमिका निभाते हुए निरंतर सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button