ऑनलाइन क्लास का अनोखा तरीका…. निर्धन बच्चों के पास नहीं थे स्मार्टफोन तो लाउडस्पीकर से शुरू कर दी की क्लास
डेस्क – कोरोना संकट काल में जहां एक और देशभर में स्कूल बंद है वहीं दूसरी ओर बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे इसके लिए ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई चल रही है। किंतु बीच-बीच में अभिभावक ऑनलाइन पढ़ाई का विरोध भी करते देखे जा सकते हैं । उनका कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई के माध्यम से बच्चों के सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है । किंतु इन सब कारणों से हटकर उन छात्रों के लिए कोई बात नहीं करता जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है अथवा जिनके माता-पिता उन्हें स्मार्टफोन दिलाने में सक्षम नहीं है ऐसे बच्चों के पढ़ाई निश्चित ही प्रभावित हो रही है। इसी को देखते हुए झारखंड के एक गांव के शिक्षकों ने एक अनोखा तरीका निकाला है उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया । दुमका जिले के बनकटी मिडिल स्कूल के प्राचार्य ने लाउडस्पीकर से बच्चों को पढ़ाने की योजना बनाई उन्होंने माइक्रोफोन के जरिए लाउडस्पीकर के नेटवर्क को जोड़कर क्लास शुरू करने का विचार किया। उन्होंने यह कदम तब उठाया जब उन्हें पता चला कि स्कूल में कुल 246 विद्यार्थियों में से 204 छात्रों के पास स्मार्टफोन नहीं है इसे देखते हुए गांव के चौक पर एक पत्थर के स्लीपर माइक्रोफोन रखा गया और गांव के अलग-अलग हिस्सों में लाउडस्पीकर लगाए गए जिससे छात्रों को शिक्षकों की आवाज अपने घरों में साफ तौर पर सुनाई दे। उन्हें पढ़ाई में कोई असुविधा ना हो। स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि इस दौरान अधिकतर छात्रों की उपस्थिति 100% के करीब रही है। गांव में किसी ने भी अभी तक लाउडस्पीकर के जरिए साइंस गणित भूगोल या दूसरे विषयों की पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह की शिकायत नहीं की है।