2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार….मोटरसाइकिल ,मोबाइल सहित दुकान के ताले तोड़ चोरी करने में थे संलिप्त
कुनकुरी:-जशपुर जिले की कुनकुरी पूलिस ने कुनकुरी के दुकानों में चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है,जानकारी दे तो कुनकुरी में गाड़ी के टायर चोरी से लेकर दुकानों के ताले तोड़ने का मामला लगातार बना हुआ था, जिसमे कुनकुरी पुलिस ने बड़ी सफलता पाई है, चोरी करने साले 3 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर जेल भेजने में कुनकुरी पूलिस को सफलता मिली है,जानकारी के मुताबिक कि चोरी के 3 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें से 2 नाबालिग है और 1 बालिक,कुनकुरी थाना प्रभारी श्री विशाल कुजुर ने बताया कि बीते दिनों कान्हा मेडिकल स्टोर कुनकुरी से रात में ताला तोड़ कर नगदी रकम एवम एक नोकिया मोबाइल की चोरी हुई थी जिसके चोर पकड़ लिए गए हैं ।आरोपियों के पास से चोरी किये गए 30000 रुपये नगद और मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है और दूसरी घटना मोटर साईकिल चोरी की है, इन्ही आरोपियो से महिमा स्कूल के संचालक जयप्रकाश यादव का मोटर साइकिल पैशन प्रो बरामद किया गया है ।उक्त दोनों चोरी के खुलासे में 2 नाबालिग बालक एवम एक अन्य पिंटू कुम्हार उम्र 20 वर्ष सुकबासु पारा को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया की लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है,चोरी की कुछ घटनाएं भी हुई है,जिनमे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है और जल्द ही अन्य मामलों में भी सफलता मिलने की संभावना है।दोनो मामले में धारा 457 380,34 भा द वि के तहत कार्यवाही की गई है।