छत्तीसगढ़राजनीतिसूरजपुर

वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व से देश के लोगों का मान बढ़ा : नेता प्रतिपक्ष धर्म लाल कौशिक…..सूरजपुर भाजपा के जनसंवाद वर्चुअल रैली को किया संबोधित

सूरजपुर। भारतीय जनता पार्टी के जिला जनसंवाद वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व से देश के लोगों का मान बढ़ा है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश स्वर्णिम भारत की ओर बढ़ रहा है जो आने वाले समय में पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा।उन्होंने कोरोना काल में जिला भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह की सेवाभावी कार्यों से जुड़े रहे।
भारतीय जनता पार्टी की जिला जनसंवाद के बैठक का आयोजन नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित किया गया जिसमें जिले के समस्त कार्यकर्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मोबाइल पर जुड़े हुए थे। बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भाजपा प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष धरमलाल कौशिक जी ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सफलतम 5 वर्ष एवं मोदी सरकार पार्ट 2 के सफलतम 1 वर्ष में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया वर्षों पुराने ऐसे समस्याएं का समाधान किया से पूरा देश परेशान था जैसे अनुच्छेद 370 राम जन्मभूमि सी ए ए नागरिकता संशोधन अधिनियम,मुस्लिम बहनों के लिए ट्रिपल तलाक जैसे मुद्दों को सुलझाया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वैश्विक महामारी कोरोना संकट में 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज जारी कर देश के सभी वर्गों के कल्याण एवं देश की आर्थिक स्थिति की मजबूती का कार्य किया है समय पर लाक डाउन कर देश के लाखों लोगों की जान बचाया गया है। आत्मनिर्भर भारत के नारे से चीन के होश उड़े बौखलाहट में चीन बॉर्डर पर अपनी सेना तैनात कर हमले की तैयारी कर रहा है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी के आह्वान पर सूरजपुर जिले के हजारों कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को राशन सामग्री पैकेट, भोजन, फेस मास्क ,पानी बोतल उपलब्ध कराया।जनसंवाद रैली का आयोजन भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय से किया गया जिसका संचालन प्रदेश के महामंत्री एवं सांसद संतोष पांडे ने किया स्वागत भाषण जिले के अध्यक्ष रामकृपाल साहू ने देते हुए कहां सूरजपुर जिले की पहचान कद्दावर भाजपा नेता स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह जी,स्वर्गीय मुरारी लाल सिंह जी रहे हैं उनके नेतृत्व में जिले की विकास कार्यों को गति मिली,धार्मिक क्षेत्र में माता कुदरगढ़ी शिवपुर धाम शनि देव मंदिर सारासोर तीर्थ स्थल प्रसिद्ध हैं उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ शायद अकेला ऐसा राज होगा जहां कोरोनावायरस से ज्यादा मौत क्वारंटाइन सेंटर में हो रहा है अव्यवस्था की वजह से किसी को सांप काट रहा है कोई फांसी लगा रहा है एम्स के कारण ज्यादा लोग ठीक हो रहे हैं।पूर्व गृह एवं जेल मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार झूठे वादे कर सत्ता में आई अब वादा पूरा नहीं कर घर-घर शराब पहुंचा रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को स्वच्छता एवं सेवा का संकल्प दिलवाया।आभार प्रदर्शन करते हुए जिले के वरिष्ठ नेता आरके शुक्ला ने कहा की आने वाले चुनाव में जनता इस सरकार को सबक सिखाएगी।बैठक में मंच पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन अग्रवाल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक बाबूलाल अग्रवाल बनारसी लाल जायसवाल चरण सिंह अग्रवाल राजेश अग्रवाल मंचासीन थे।बैठक का संचालन मुरली मनोहर सोनी व शशिकांत गर्ग ने आगामी 28 तारीख को बड़ी वर्चुअल रैली जिसको म.प्र. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी संबोधित करेंगे ।

कार्यक्रम में अमलेश सिंह श्रीमती शशि सिंह अनूप सिन्हा विजय राज अग्रवाल रितेश गुप्ता पुष्पा सिंह थलेश्वर साहू हुबलाल सिंह संदीप अग्रवाल संशोधन सिंह महेश्वर पैकरा अजय श्याम मोहन शर्मा दीपक गुप्ता लल्लू गुप्ता आनंद सोनी श्रीमती शांति सिंह,मार्त्तण्ड साहू,रामू गोस्वामी , बालीराम सिंह,रणवीर सिंह,राजेश साहू उपस्थित थे।इस वर्चुअल रैली का सफल प्रबंधन आईटी सेल जिला संयोजक एजाज अहमद उनके सहयोगी शिव राजवाड़े ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button