ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:- कोरोना पॉजिटिव पाए गए डॉक्टर की शुरु हुई कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग
हरीश पारीक (जशपुर)
ब्रेकिंग न्यूज फरसाबहार:-जशपुर जिले के फरसाबहार के आयुष डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टर की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू हो गयी है, इस दौरान डॉक्टर ,सामुदायिक स्वास्थ केंद्र फरसाबहार के कई कर्मचारियो के अलावे पूरे फरसाबहार जनपद में बने क्वारंटाइन सेंटर के सीधे संपर्क में होना बताया जा रहा है। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के मूताबिक कई लोगो से उनकी मुलाकात उनके निवास में भी हुई है । कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में अबतक 100 से ज्यादा लोगों के नाम आ चुके जबकि क्वारंटाइन सेंटर और सेंटर का मुख्य दायित्व संभाल रहे पंचायत सचिवों की सूची ट्रेसिंग में अबतक शामिल नहीं किया गया है । यह भी बताया जा रहा है कि अभी हाल ही में डॉक्टर रायगढ़ जिले के अपने गाँव भी गए थे इस दौरान घर परिवार और कुछ रिश्तेदारों से भी इनके सम्पर्क हुए है ।
इधर इस मामले में Covid -19फरसाबहार के प्रभारी अधिकारों पोषक चौधरी ने बताया कि डॉक्टर के क्लोज कॉन्टैक्ट में रहने वाले 6 लोगों के सेम्पल कल ही भेज दिए गए थे और उन्हें कल से ही होंम क्वारंटाइन में रखा गया है जबकि प्राईमरी कॉन्टैक्ट में आए लोगों के सेम्पल आज लिए जा रहे हैं और उन्हें भी क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है ।ट्रेसिंग रिपोर्ट के अनुसार कॉन्टैक्ट में रहने वाले सभी लोगो के सेम्पल लिए जाएंगे और उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।तहसीलदार ने बताया कि 3 दिन पहले उनका सेम्पल लेकर टेस्ट के लिए रायगढ़ भेजा गया था ।