Corona Brekingछत्तीसगढ़रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचा कोरोना….मुख्यमंत्री आवास को किया गया सैनिटाइज
रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस अब मुख्यमंत्री निवास तक पहुंच गया है । कल सीएम हाउस का सुरक्षाकर्मी प्लाटून कमांडर रामलाल सोनी पॉजिटिव पाया गया उसकी ड्यूटी पश्चिम द्वार पर थी ।वही मुख्यमंत्री निवास को सैनिटाइज किया गया है ।सुरक्षाकर्मी किस-किस से मिला है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। ज्ञात हो कि कल ही प्रदेश में 70 नर संक्रमित मिले इसमें मेकाहारा के कोई 19 अस्पताल में ड्यूटी 2 डॉक्टर और सीएमएचओ कार्यालय का एक डाटा एंट्री ऑपरेटर की शामिल है इसके अतिरिक्त जांजगीर चांपा में अट्ठारह सरगुजा में 17 रायपुर में 9, बलौदा बाजार में 8, जशपुर में 6, मुंगेली मे 4, राजनांदगांव में 3, बिलासपुर 2, दुर्ग कोरिया बलरामपुर में एक-एक मरीज शामिल है।