अम्बिकापुर

अंबिकापुर: बुधवारी बाजार अजिरमा से दो युवको के अपहरण कर फिरौती की मांग, मध्य प्रदेश के सागर से 6 आरोपी गिरफ्तार

अंबिकापुर । फिरौती की मांग कर अपहरण करने के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही मामले मे चंद घंटे के भीतर मे सागर मध्यप्रदेश के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बड़े दमाली दरिमा निवासी इन्दर साय मरावी 20/01/25 कों थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का लड़का दिनेश मरावी दिनांक 19/01/25 को घर से 6-7 बजे अम्बिकापुर जा रहा हूं कहकर अकेले निकला था कि उक्त दिनांक कों ही रात लगभग 12.00 बजे प्रार्थी के बहु के मोबाईल पर दिनेश के मोबाईल नंबर से फोन आया, दिनेश अपनी पत्नी से बात कर बताया कि दिनेश अपने दोस्त काबिल अंसारी के साथ बुधवारी बाजार अजिरमा के पास गया था कि तभी अज्ञात लोगो ने दिनेश और काबिल को जबरन अपहरण कर अपने साथ अम्बिकापुर रेल्वे स्टेशन से ट्रेन में बैठाकर ले जा रहे हैं और पैसा की मांग कर रहे हैं, और पैसा नहीं देने पर जान से मारकर फेंक देने की बात कर रहे हैं, तब प्रार्थी डर से 15000/- रुपये एवं 20,000/- रूपये दिए हुए नंबर पर फ़ोन पे के माध्यम से दिया हैं, कुछ देर दिनेश का मोबाइल बंद हो गया और इसके बाद काबिल अंसारी के मोबाइल से बार बार फिरौती की मांग अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 56/25 धारा 140(1) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस टीम द्वारा तकनिकी सहायता से मामले मे शामिल संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)साहिद खान आत्मज आयुब खान उम्र 34 वर्ष निवासी नगर पालिका पथरिया दमोह मध्यप्रदेश (02)सोनू राय उर्फ हल्लू आत्मज केशव प्रसाद राय उम्र 32 वर्ष निवासी गणेशगंज साहीपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश (03) राहुल जैन उर्फ मोनू आत्मज स्व. दरबारी लाल जैन उम्र 34 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश (04) मुकेश दुबे आत्मज स्व. रामसेवक दुबे उम्र 35 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश (05) राशिद खान आत्मज उदित खान उम्र 36 वर्ष निवासी बोतराई थाना पथरिया दमोह मध्यप्रदेश (06) रामनरेश तिवारी आत्मज स्व. कमल कुमार तिवारी उम्र 38 वर्ष निवासी जोरतला कला थाना पथरिया दमोह मध्यप्रदेश* का होना बताये, जो अपहृत दिनेश मरावी व काबिल अंसारी कों उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताये कि आरोपीगणों मे से सोनू राय, रामनरेश तिवारी, राहुल जैन का विवाह नहीं हुआ है जो शादी के लिये लड़की ढूंढ रहे थे इस दौरान परिचित के माध्यम से आरोपी साहिद खान कों काबिल का सम्पर्क नंबर मिला और अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ में शादी हेतु लड़किया मिल जाने की जानकारी प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद आरोपीगण एक साथ अम्बिकापुर आए और रेलवे स्टेशन से काबिल और उसका साथी उक्त व्यक्तियों से मिलकर बस से बड़ा दमाली गाँव लेकर गये, जहा बड़ा दमाली में सभी व्यक्ति दिनेश मरावी के घर जाकर तीन लड़कियों से मिले, लडकिया पसंद आने पर सागर मध्यप्रदेश जाकर लड़कियों से शादी करने कि बात हुई, जिसके बाद काबिल दिनेश एवं अन्य लड़कियों के घर के लोगों को रूपये देने की बात बोले जिस पर आरोपियों द्वारा मौक़े पर 01 लाख 32 हजार रुपये फोन पे पर ट्रासफर किये एवं नगद 12 हजार रुपये दिये। उसके बाद दिनाक 19/01/25 को रात लगभग 8.30 बजे दिनेश काबिल और उनके साथ में उपरोक्त तीनों लड़की एवं आरोपीगण रेलवे स्टेशन अम्बिकापुर में आये तब रेलवे स्टेशन पर में शाहिद और काबिल मिलकर ट्रेन का टिकट खरीद रहे थे उसी समय राहुल जैन आकर बताया कि तीनों लड़की और उसके साथी कही भाग गये है। जिसके बाद आरोपीगण काबिल और उसके साथी दिनेश को अपने साथ रखे और अपना रकम वापसी कराये जाने हेतु धमकी देने लगे, तब दोनों रूपये देने से इंकार करने लगे जिसके बाद आरोपीगण दोनों अपहृत के साथ मारपीट कर ट्रेन में बैठाकर सागर मध्य प्रदेश पहुंचे जिन्हें मुकेश दुबे के घर पर ले जाकर बंद कर रखे थे, जिसके बाद आरोपीगण काबिल और दिनेश कों जान से मार देने की धमकी देकर दिनेश और काबिल कों अपने मोबाईल से अपने घर पर फोन कर कुल 75000/- रूपये ट्रांसफर करवा लिए हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल जप्त किया गया हैं, आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करने का सबुत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक मोरध्वज देशमुख, सहायक उप निरीक्षक विपिन तिवारी, सहायक उप निरीक्षक वीरेंद्र कुजूर, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, देवेंद्र पाठक, बृजेश राय, संजीव चौबे, राहुल सिंह सुरेश, रमेश राजवाड़े सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button