अम्बिकापुर

लोकसभा और विधानसभा की तरह इस बार भी हम जीतेंगे- अजय जामवाल, नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की संभागीय बैठक


अंबिकापुर।
नगरीय निकाय त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आज अंबिकापुर पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम में भाजपा की महत्वपूर्ण संभागीय बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय एवं अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल तथा संभाग प्रभारी राजा पाण्डेय शामिल हुए।
इस अवसर “हम जीतेंगे” का नारा लगाते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने कहा कि आप सब ने वर्तमान में हुए जिला अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष चुनने में एक जुटता दिखाई है, इसी प्रकार होने वाले नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जीतने वाले प्रत्याशी का चयन कीजिए , तो अवश्य “हम जीतेंगे”।
उन्होंने कहा कि पिछले विधान सभा और लोकसभा चुनावों में आप लोगों के कड़ी मेहनत से सरगुजा संभाग में परिणाम शत प्रतिशत रहा है , इस बार भी हमें संकल्प के साथ काम करना है।
आगे उन्होंने कहा कि हमारे और कांग्रेसियों के विचारधारा में बहुत अंतर है, हम सत्ता में इसलिए आना चाहते हैं कि समाज सेवा के लिए सबसे गतिशील साधन सत्ता है।आज मोदी जी के नेतृत्व ने देश में 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है, भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक गरीबी मूलक योजनाओं से लाभान्वित होकर लाखों परिवार सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं। गरीब एवं समाज के लिए हमारी सरकार ने सब कुछ किया है, समाज हमारे अनुकूल है, जनता प्रदेश में विष्णुदेव सरकार व देश में मोदी जी को चाहती है, हमें संकल्प लेते हुए तालमेल मिलाकर साथ काम करना है और पिछले चुनाव में हमने जो इतिहास बनाया है वह हमें इन चुनावों में करके दिखाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब यह कार्यकर्ताओं का चुनाव है प्रत्याशी का चयन जितना अच्छा होगा परिणाम उतने ही अच्छे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम जिस विचारधारा के लिए काम करते हैं और बड़ी संख्या में भाजपा प्रत्याशी जब जीतेंगे तो हमारी विचारधारा को मजबूती मिलेगा और हम समाज के लिए जो करना चाहते हैं वह कर पाएंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल में कहां कि आज हमारी भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ में 1 साल पूरे किए हैं, हमें विष्णु देव सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच लेकर जाना है। पिछली कांग्रेस की सरकार ने झूठी घोषणा पत्र जारी करके जनता के साथ छल किया था उनके 5 साल के कार्यकाल की तुलना में हमारी सरकार की एक साल का कार्यकाल जनता के हित में भारी है। यदि हम अपनी सरकार की योजना और उपलब्धियां को लेकर जनता के बीच जाएंगे तो हमें जनता से अधिकतम विश्वास हासिल होगा।
उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग ने हमें मुख्यमंत्री मंत्री विधायक दिया है, और आगे भी हम नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के चुनाव हम जीतेंगे।
कार्यक्रम का संचालन संभाग प्रभारी राजा पांडे ने तथा आभार प्रदर्शन सरगुजा बीजेपी जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने किया।
इस अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा, जिला संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, विधायक रामकुमार टोप्पो, विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, श्रीमती चम्पा देवी पावले, मुरलीधर सोनी, ओमप्रकाश जायसवाल, देवेन्द्र तिवारी, भारत सिंह, कृष्णा राय, नरेश नंदे, ललन प्रताप सिंह, अखिलेश सोनी, रजनीश सिंह, कमलभान सिंह, हरपाल सिंह भामरा तथा अंबिकेश केशरी सहित सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर, जशपुर तथा एमसीबी जिले के प्रमुख भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button