चाइल्ड पोर्नोग्राफी पर सख्त कार्यवाही.. एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर यूट्यूब के माध्यम से बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी उदयपुर मे गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड किया गया जप्त
अंबिकापुर । सरगुजा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में यूट्यूब के माध्यम से बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे आज दिनांक कों एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाईन के आधार पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में यूट्यूब पर सार्वजानिक रूप से अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की गई हैं।
पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी दिनेश विश्वकर्मा पिता गोपाल विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष साकिन शेरघाटी थाना शेरघाटी जिला-गया (बिहार) कों पुलिस की विशेष टीम बनाकर आरोपी को लोकेशन के आधार पर बिहार से पकड़कर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया, जो आरोपी द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम कार्ड जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 115/24 धारा 509(ख) भा.द.वि. एवं धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 13,14 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड मे भेजा गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, प्रधान-आरक्षक देवनारायण सिंह, आरक्षक अजय शर्मा एवं रिंकू गुप्ता शामिल रहे।