अम्बिकापुर

अंबिकापुर : होटल आदित्य ज्योति में शादी समारोह में मिले लिफाफे सहित 1,40,000 रुपए गायब करने वाली तीन महिलाओं सहित पांच लोग गिरफ्तार

अंबिकापुर । होटल आदित्य ज्योति में शादी समारोह में मिले लिफाफे सहित 1,40,000 रुपए गायब करने वाली तीन महिलाओं सहित पांच लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , गिरफ्तार किए गए सभी लोग शादी समारोह से उठाईगिरी करने वाले अंतरारज्जिय गिरोह के सदस्य है, घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार एवं नगदी समान भी पुलिस द्वारा जप्त किया गया है. दरअसल 3 दिसंबर को दर्रीपारा निवासी पवन चौधरी की बहन का विवाह समारोह दर्रीपारा स्थित होटल आदित्य ज्योति में था। प्रार्थी ने शादी में मिले लिफाफे सहित नगदी 140000 रुपए एक बैग में रखकर कमरे में रखा था। जो शादी समारोह में लोगों के बीच से किसी अज्ञात महिला द्वारा नगदी एवं लिफाफे से भरा बैग चोरी कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणिपुर में अपराध क्रमांक 373/2024 धारा 303(2) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल की बारीकी से जांच करते सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन एवं लोगों से बारीकी पूछताछ की गई। आरोपीगण एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार से आकर दो महिला शादी समारोह में घुसकर बैग ले जाते हुए देखी गई है। प्रकरण में आरोपियों की पताशाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस थाना मणिपुर एवं साइबर सेल अंबिकापुर की संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपी महिला की पहचान रूबी छायल एवं साथियों के रूप में की गई। जो कड़िया सांसी गिरोह के सदस्य हैं।

अंतरराज्यीय गिरोह

ग्राम कड़िया सांसी जिला राजगढ़ म.प्र. के निवासी गिरोह के रूप में सक्रिय यह गिरोह पूरे भारत में अलग-अलग शहरों में जाकर शादी समारोह के दौरान होटल, लॉज एवं शादी घरों से कीमती जेवरात एवं नगदी की चोरी कर लेते हैं।
प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम इंदौर मध्य प्रदेश जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से विधिवत घेराबंदी कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ करने पर उक्त घटना करना स्वीकार किए है। साथ ही दिनांक 9 फरवरी 2024 को अंबिकापुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के एक ग्राहक के जेब से रुपए निकालने की घटना भी स्वीकार किए हैं।

आरोपीगण

1. रूबी छायल पति आकाश छायल 30 वर्ष ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ म.प्र.
2. संध्या सिसोदिया पति मंगल सिंह सिसोदिया 28 वर्ष गुरबेदी थाना boda जिला राजगढ़ म.प्र.
3. उपासना सिसोदिया पति आदर्श भंवरिया ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ म.प्र.
4. दिलीप सिसोदिया पिता स्व मान सिंह सिसोदिया 35 वर्ष ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ म.प्र.
5. श्याम सिसोदिया पिता निर्भय सिंह 25 वर्ष ग्राम कड़िया सांसी थाना बोडा जिला राजगढ़ म.प्र.
प्रकरण की विवेचना में विधिवत कार्यवाही करते आरोपियों के कब्जे से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार क्रमांक MP09ZW9383 एवं प्रकरण से चोरी की रकम से खरीदे गए समान एवं नगदी 5000/- रुपए बरामद किया गया है।

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक गणेश कदम, आरक्षक उमाशंकर साहू, अनुज जायसवाल, जितेश साहू, रमेश रजवाड़े, महिला आरक्षक किरण अमलावती की सक्रिय भूमिका रही। प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button