त्रि स्तरीय पंचायत निर्वाचन वार्डों के आरक्षण और जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का लाट के माध्यम से आरक्षण, एसडीएम प्रभारी नियुक्त
अम्बिकापुर / त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन अंतर्गत ग्राम पंचायतों के वार्डो का प्रवर्गवार आरक्षण तथा महिला सरपंच पदों एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों का लाट के माध्यम से आरक्षण की कार्यवाही 17 दिसंबर 2024 को नगर पालिक निगम उ.मा.वि. अम्बिकापुर में सम्पन्न किया जावेगा। इसी कड़ी में उक्त कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न करने एवं जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों के वार्डो, सरपंच पदों का प्रवर्गवार आरक्षण एवं आबंटन हेतु कलेक्टर सरगुजा द्वारा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री फागेश सिन्हा जनपद पंचायत अम्बिकापुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा0) श्री बन सिंह नेताम जनपद पंचायत उदयपुर, लखनपुर, अनुविभागीय अधिकारी (रा0) श्री रवि राही को जनपद पंचायत सीतापुर, बतौली, मैनपाट, अनुविभागीय अधिकारी (रा0) श्री नीरज कौशिक को जनपद पंचायत लुण्ड्रा हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त कार्य को सम्पन्न करने हेतु अपने सहयोग के लिये अनुभाग अंतर्गत पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एवं वरिष्ठ आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारी तथा संबंधित लिपिक को भी अनिवार्य रूप से लाना होगा।