लखनपुर- सर्व आदिवासी समाज द्वारा संविधान निर्माण डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किया गया
लखनपुर । -लखनपुर विकासखंड के ग्राम गोरता चौक पर 10 दिसंबर मंगलवार 3:00 बजे शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की गोरता चौक पर प्रतिमा का आवरण किया गया इस कार्यक्रम के दौरान सूर्यवंशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल द्वारा कहा गया कि आज शहीद वीर नारायण की शहादत दिवस के अवसर पर लखनपुर के गोरता चौक में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उनकी प्रतिमा का सर्व समाज के द्वारा मिलकर अपने सहयोग राशि से प्रतिमा स्थापित किया गया है हमारे लिए काफी खुशी के पल है की काफी संघर्ष करने के बाद हमें डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा रखने की अनुमति मिली । इस कार्यक्रम के दौरान सर्व आदिवासी, मूलनिवासी नागरिक अल्पसंख्यक समुदाय के लोग – अमित मरावी, अनूप मरावी, हीरालाल भगत अर्जुन चौधरी अजय चौधरी ,महेंद्र ,देवशरण, देवचंद लबदु राम ,इमरान खान, फिरोज खान काफी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे ।