प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मनमाने तरीके से अद्वार्षिक की परीक्षा हुई संपन्न खड़े होने लगे सवाल ,अर्धवार्षिक परीक्षा के समय सारणी की अनदेखी
लखनपुर । सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के अधिकतर शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में 7 दिसंबर दिन शनिवार को अर्धवार्षिक परीक्षा मन माने तरीके से सम्पन्न कराई गई। समय से ही पहले परीक्षा लेकर स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह के निर्देशानुसार शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक शाला की अद्वार्षिक परीक्षा 2024 25 की समय सारणी निर्धारित की गई थी। अर्धवार्षिक परीक्षा हेतु प्राथमिक शाला सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक माध्यमिक शाला सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक निर्धारित की गई थी। शनिवार के दिन होने के कारण मनमानी तरीके से प्रधान पाठकों के द्वारा अर्धवार्षिक परीक्षा समय सारणी की अनदेखी करते हुए सुबह 8:00 बजे से ही अर्धवार्षिक की परीक्षा ली गई कर आई ठंड में बच्चे सुबह स्कूल पहुंचे और किसी तरह अर्धवार्षिक की परीक्षा दी मध्यान भोजन के बाद 12:00 से पहले ही कई स्कूलों की छुट्टी कर दी गई थी। तो वहीं कई स्कूलों में समय सारणी अनुसार परीक्षा संपन्न कराई गई जो आज जन चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस प्रकार से प्रधान पाठकों के द्वारा अद्वार्षिक समय सारणी और जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों की भी अनदेखी की गई है। कई स्कूल समय से पूर्व ही बंद मिले। मनमाने तरीके से स्कूल के संचालन होने से बच्चों का भविष्य अधर में है। लखनपुर विकासखंड में कई स्कूल आज भी ऐसे हैं जहां नियमों को ताक पर रखकर स्कूल का संचालन किया जा रहा है।शासन प्रशासन को चाहिए कि अव्यवस्थाओं को दूर करते हुए स्कूल का संचालन शासन के नियमानुसार किया जाना चाहिए। जिससे बच्चों का भविष्य उज्जवलमय हो। इस संबंध में जब कई प्रधान पाठकों और शिक्षकों से पूछा गया तो उनके द्वारा कहा गया शनिवार को सुबह स्कूल लगता है। इस समय पर व्यवस्थाओं को देखते हुए अर्धवार्षिक की परीक्षा संपन्न कराई गई। वहीं कुछ शिक्षकों का कहना है कि नियमों के विपरीत अर्धवार्षिक परीक्षा नहीं होनी चाहिए समय सारणी के अनुसार ही परीक्षा संपन्न कराया जाना चाहिए। अब देखने वाली बात होगी कि इस मामले को लेकर विभागीय अधिकारी किस प्रकार की कार्रवाई करते हैं।
“””जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिनहा””
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक सिन्हा को फोन किया गया परंतु किन्हीं कारणों से संपर्क नहीं हो सका।