खलिहान में रखे धान खरही में लगी आग घर भी आया चपेट में अग्नि शमन वाहन ने आग पर पाया काबू किसान को हजारों रुपए की क्षति
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोसंगा चारपारा में कोठार में लगे धान खरी में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग की लपेट ने एक घर को भी अपने चपेट में ले लिया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक धान फसल जलकर खाक हो चुकी थी मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम कोसंगा चारपारा निवासी सुख साय पिता घूरन राम धान फसल की कटाई कर अपने खलिहान में रखा हुआ था 17 नवंबर दिन रविवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे अचानक से आग लग गई देखते ही देखते आग की चपेट में पेरावट और पड़ोसी का घर भी आ गया । सूचना उपरांत अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया गया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक धान फसल जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था तो वही घर के कुछ हिस्से मे भी आग लगने से क्षतिग्रस्त हो गए वहीं किसान ने शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग की है जिससे उसकी आर्थिक क्षति की पूर्ति हो सके और मवेशियों के लिए चारा पानी का इंतजाम कर सके।