अवैध रेत परिवहन मामले में खनिज व पुलिस की संयुक्त टीम ने की आधा दर्जन पर वाहनों पर कार्रवाई
सरगुजा जिले के लखनपुर उदयपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित रेंड नदी से अवैध रेत उत्खनन का परिवहन किए जाने के मामले में खनिज और लखनपुर पुलिस की सयुक्त टीम की कार्रवाई देखने को मिली। सयुक्त टिम द्वारा आधा दर्जन वाहनों पर करवाई करते हुए सभी वाहनों को लखनपुर थाने में खड़ा कराया गया है। 13 नवंबर दिन बुधवार को मिली जानकारी के मुताबिक टीपर क्रमांक CG 15 DX 3116 टिपर चालक कुरु 27 वर्ष बकिरमा थाना मणिपुर, अशोक लीलैंड सोल्ड चालक अर्जुन पिता विजय 25 वर्ष थाना गांधीनगर, सोल्ड अशोक लीलैंड वाहन चालक शिवचरण पिता लाल साय 52 वर्ष उदयपुर धाब थाना मणिपुर, अशोक लीलैंड सोल्ड चालक प्रेम पिता मोहन 35 वर्ष मेंडरा कला थाना मणिपुर, सीजी 15 EA 4891 चालक धनु राम पिता तेजू फुलडीहा थाना गांधीनगर,महिंद्रा ट्रैक्टर सोल्ड रेत भरा ट्राली छोड़कर चालक फरार हो गया, संयुक्त टीम ने सभी रेट परिवहन करने वालों को जप्त करते हुए लखनपुर थाने में खड़ा कराया है।सरगुजा कलेक्टर विकास भोस्कर के निर्देशन पर यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था ।प्रशासन के द्वारा बीच-बीच में कार्रवाई भी की जाती थी परंतु रेत माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर प्रतिदिन रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा था। जिसे लेकर यह कार्रवाई की गई है। जहां मुख्य रूप से खनिज सुपरवाइजर सुरेश सिंह ठाकुर की टीम व लखनपुर थाना से सब इंस्पेक्टर ए.स . खुटिया , प्रधान आरक्षक सहायक उप निरीक्षक के के यादव, प्रधान आरक्षक प्रवीण चंद्र तिवारी, विजय राज सिंह, बलभद्र ठाकुर, आरक्षक दशरथ राजवाड़े ,अमरेश दास सक्रिय रहे ।