अम्बिकापुर

अंबिकापुर: पीड़ित व्यक्ति ने जनदर्शन में पटवारी को रिश्वत देने के लिए कलेक्टर से उधार मांगे रूपये.. नक्शा दुरुस्त किए जाने पटवारी पर लगाया 10 हजार रिश्वत मांगने का आरोप

अंबिकापुर । प्रत्येक मंगलवार को होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में सरगुजा कलेक्टर को एक अजीबो गरीब आवेदन प्राप्त हुआ. इस आवेदन में पटवारी द्वारा रिश्वत की मांग से परेशान एक शख्स ने कलेक्टर से ही रिश्वत में देने के लिए 8,500 रुपए उधार मांग लिया साथ कलेक्टर को उधार की राशि एक माह के भीतर चुकाने का वादा भी उक्त शख्स ने किया है, कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
कलेक्टर को दिए गए आवेदन में अंबिकापुर के रसूलपुर निवासी पीड़ित मुस्तकीम लिखा है –
मेरे द्वारा दिनांक 28 जून 2024 को सार्वजनिक सड़क का नक्शा दुरुस्त किए जाने हेतु आवेदन अनुविभागिय अधिकारी अंबिकापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिसे जांच के लिए तहसीलदार अंबिकापुर सरगुजा को प्रेषित किया गया, न्यायालय द्वारा इश्तिहार एवं ज्ञापन पत्र जारी किए हुए तीन माह होने के बावजूद भी हल्का पटवारी द्वारा आज तक प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया , प्रस्तुत करने की आवाज में ₹10000 की रिश्वत मांगी गई जिसमें से हल्का पटवारी श्रवण पांडे ने ₹2500 ले लिया है और 8500 और मांग रहा है मैं गरीब आदमी हूं रिश्वत देने में असमर्थ हूं आतः मुझे ₹8500 उधारी प्रदान किया जाए मैं एक माह के बाद रकम वापस कर दूंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button