रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर धमनी में आतंक हाथी ने घर को तोड़ कर किया क्षतिग्रस्त बाल बाल बचा दो की जान।
देवबर्सन सरूता । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाथी का उत्पाद लगातार जारी है वही 20 दिन के अंदर लगातार 8 से 10 घरों को तोड़फोड़ कर किया पूरी तरह क्षतिग्रस्त।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि देवकुमार ओइके निवासी ग्राम कृष्णानगर धमनी के रात्रि 2:00 बजे एक आतंक हाथी ने घर को तोड़कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया । घर में सो रहे देवकुमार के चार परिवार में से दो दो परिवार अलग अलग दूसरे कमरे पे सो रहे थे। हाथी ने जैसे ही अंदर घुसा देवकुमार और उनके पत्नी दूसरे कमरे पर सो रहे थे वहां से निकल के भागे । और एक कमरे में बाबा नाती दोनों सो रहे थे जहां हाथी ने घुसा और घर में रखे अनाज गेहूं चावल आता तथा बर्तन को पूरी तरह कुचल के नष्ट कर दिया। बाबा ने लकड़ी के बने हुए चौकी के नीचे छुप गया और नाती ने घर के कोने पे एक बोरा को अपने सिर पे रख के बैठा गया। हाथी ने उसके सिर से बोरे को अपने सूढ से खींच कर फेंक दिया और नाती ने अपने हाथ से सूंड को मारा जिससे हाथी ने अपने सुड को ऊपर उठाया और घर से बाहर निकल गया इसके बाद नाती ने वहां से दौड़ के भागा। हाथी ने 20 दिन के अंदर पांच युवकों को कुचल के मौत के घाट उतार दिया।
वन विभाग की टीम ने आसपास के ग्रामीणों को हाथी से सतर्क रहने को भी अपील बार बार कर रहा है।