अन्तर्राष्ट्रीय

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में गड़बड़ी, भारत सहित पूरी दुनिया में बैंकिंग एयरलाइंस एवं अन्य सेवाएं प्रभावित, अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक दिखाई दे रहा असर

माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में शुक्रवार को गड़बड़ी आ जाने से विश्व भर में कई बैंक, मीडिया संस्थान, एयरलाइंस और संचार के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा। ब्रिटिश ब्रॉडकॉस्टिंग कारपोरेशन (बीबीसी) की रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने के कारण टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों का प्रसारण बाधित हो गया, वहीं कई देशों के एयरपोर्ट पर उड़ानें रूक गई है। इस बीच माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि सर्वर में आयी गड़बडिय़ों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट सर्वर में खराबी की वजह से पूरी दुनिया में हवाई सेवाओं सहित बैंक, मीडिया संस्थान, और संचार के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा कई बिजनेस सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन की क्लाउड सेवाओं में बड़ी गड़बड़ी की वजह से शुक्रवार को भारत में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इंडिगो, अकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट समेत कई एयरलाइनों ने कहा है कि वे सभी तकनीकी गड़बड़ियों का सामना कर रही हैं, जिससे टिकट बुकिंग और वेब चेक-इन जैसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर की खराबी पर देश के आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा है कि समस्या के कारणों का पता चल गया है हम माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में हैं राहत की बात है कि देश मे NIC का नेटवर्क सही तरीके से काम कर रहा है।

भारत में स्पाइस जेट ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी कि उन्हें अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यक्षमताओं सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस वजह से स्पाइस जेट ने हवाई अड्डों पर मैन्युअल चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं।अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों से भी ऐसी ही समस्याएं रिपोर्ट की गई हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जानकारी दी गई है कि ग्लोबल IT समस्या की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित हुई हैं। हम अपने यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट ने आगे कहा कि यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या ग्राउंड पर हेल्प डेस्क से संपर्क में रहें। हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।

न्यूज एजेंसी PTI ने जानकारी दी है कि चेन्नई एयरपोर्ट पर भी रुटिन काम प्रभावित हो गया है। यहां आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चेन्नई एयरपोर्ट पर नियमित यात्री-केंद्रित गतिविधियां प्रभावित हुईं हैं। उन्होंने कहा कि नियमित गतिविधियों में व्यवधान का कारण ‘सर्वर आउटेज’ था।

सेवाएं प्रभावित होने को लेकर माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से भी बयान जारी किया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है, “हमारी सेवाओं में अभी भी निरंतर सुधार हो रहा है, हम mitigation एक्शन रख रहे हैं। अधिक जानकारी MO821132 और status.cloud.microsoft के एडमिन सेंटर में पाई जा सकती है,”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button