लखनपुर में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया मोहर्रम का त्यौहार
लखनपुर । पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के याद में मोहर्रम का पर्व मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम के महीने से नए साल की शुरुआत होती है।इस साल मोहर्रम की शुरुआत 7 जुलाई से हुई। लखनपुर, जुनाडीह, राजा कटेल इमामबाड़ा में पहली तारीख से मिलाद शरीफ का प्रोग्राम रखा गया था। जहां बाहर से आए मुफ्ति और मौलानाओ द्वारा इमाम हुसैन की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इमामबाड़े में सातवीं तारीख को दुल्ला बाबा की सवारी निकली जिसे देखने दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं। और उनकी मन्नते भी पूरी होती है। नवमी तारीख को दुल्ला बाबा की सवारी के साथ इमामबाड़े चौक में ताजिया रखा गया। इस दौरान फातिहा खानी के बाद दुआएं मांगी गई। दुला बाबा की सवारी और ताजिया देखने बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय संहिता ने समुदाय के लोग पहुंचे। 10वीं मोहरम (पहलाम) को दुला बाबा की सवारी, ताजिया और अखाड़े के साथ मुस्लिम समुदाय द्वारा लखनपुर में जुलूस निकाला गया। मोहर्रम जुलूस लखनपुर नगर के विभिन्न मार्ग होते हुए शिवपुर कर्बला पहुंच समापन होगा।पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से बल तैनात किया गया है। लखनपुर में शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का त्यौहार मनाया गया।