अम्बिकापुर

संयुक्त संचालक संजय गुप्ता ने किया पीएमश्री विद्यालयों के समर कैंप का निरीक्षण

अंबिकापुर । कलेक्टर एवं ज़िला मिशन संचालक भोस्कर विलास संदीपान के निर्देशानुसार जिला स्तरीय पीएम श्री विधालय के बच्चों का समर कैंप का आयोजन बालक छात्रावास गांधीनगर में २१ मई २०२४ से किया गया है,समर कैंप का निरीक्षण संयुक्त संचालक (शिक्षा) संजय गुप्ता द्वारा किया गया। समर कैंप में जिले के सभी विकासखंडों से पीएम श्री विद्यालय के १२० बच्चे शामिल होकर योग, संगीत, खेलकूद, मौखिक भाषा विकास जिसमें एक्शन सॉन्ग, रचनात्मक लेखन, गणित की अवधारणाओं को स्पष्ट करने के लिए टेंग्राम, जादुई वर्ग, कैलेंडर गेम, आकृतियों की पहचान हेतु रोचक गतिविधियां, पर्यावरण की समझ आर्ट एवं क्राफ्ट के माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार की टोपियां जैसे बर्थडे कैप, नेता टोपी, मास्टर सेफ टोपी, झूमर, पेंटिंग एवं चित्रों में रंग भरना, विज्ञान प्रयोग में भूकंप पूर्व सूचना अलार्म, वाटर फिल्टर फिल्ट्रेशन प्रोजेक्ट, खराब सीएफएल पुनर्निर्माण, फ्री एनर्जी जनरेट मॉडल, जांच, वर्गीकरण, अवलोकन, मापन, प्रयोग, व्याख्यान, संचार कौशल, निष्कर्ष निकलना आदि सिखाया जा रहा है, बच्चों ने संयुक्त संचालक को गणित के विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट कर एवं विभिन्न प्रकार के पेपर से आकृतियां बनाकर तथा विज्ञान के प्रयोग से रासायनिक एवं भौतिक परिवर्तन कर दिखाएं।

समर कैंप में बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक (शिक्षा) ने कहे कि “बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ सहसंज्ञानात्मक क्षेत्रों का विकास करना शिक्षकों की जिम्मेदारी है, साथ की जो शिक्षा बच्चों को दी जा रही है उनके व्यक्तित्व में दिखाई देना चाहिए तभी आप सफल कहलाएंगे उन्होंने बच्चों से कहा कि आपको यहाँ प्रशिक्षकों द्वारा जो भी सिखाया बताया जा रहा है उसे ध्यान से सीखे और अपने स्कूल , मोहल्ला, गाँव के अन्य बच्चों को भी सिखाये जिससे आपका ज्ञान और बढ़ेगा। उन्होंने शिक्षा सचिव महोदय के मंशानुसार इस प्रकार के समर कैम्प बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तथा समय का उपयोग करने हेतु सभी विधालयों में आयोजित करने की अपील की है

जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान रविशंकर तिवारी ने आयोजित समर कैम्प के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराया तथा संयुक्त संचालक महोदय के बच्चों एवं प्रशिक्षकों का उत्साहवर्धन तथा मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त कर उनके सुझाव नुसार आगे कार्य करने तथा समर कैंप के उद्देश्यों को पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने बताया कि ग्रामीण परिवेश के बच्चों को कलेक्टर सर के निर्देशानुसार ज़िला स्तर संकलित कर विभिन्न कौशलो को सीखा कर पारंगत करने का प्रयास किया जा रहा है सभी बच्चे बड़े उत्साह से कैंप में गतिविधिया कर सीख रहे है उनके उत्साह को देखकर प्रशिक्षक भी उत्साहित है।
समर कैंप का प्रभारी दिनेश शर्मा सहायक परियोजना समन्वय, सहायक प्रभारी नरेंद्र पांडेय, सहायक विकास खंड अधिकारी बी डी सिंह, मास्टर ट्रेनर रश्मि सैनी, प्रमिला कुशवाहा, नीति श्रीवास्तव, किरण सिंह, गांगुली सिंह, तारा तिर्की, ललित गुप्ता, पूजा सिंह, दीपा संत, पदमा सिंह, संदीप पांडे, रमेश सिंह, रामपाल राम, राकेश सिन्हा, मुकेश कुमार, अर्जुन सिंह, राजेश नायक सुजीत कुमार एवं निरंजन विश्वास सहित अन्य शिक्षकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button