अंबिकापुर में नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर प्रशासन की दबिश साढे़ चार हजार किलो नकली घी बरामद, नवरात्रि में खपाया जाना था नकली घी..
अंबिकापुर में नकली की बनाने की फैक्ट्री पर प्रशासन खाद एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई इस दौरान साढ़े चार हजार किलो नकली घी बरामद हुआ . सोयाबीन रिफाइंड तेल और वनस्पति को मिलाकर नकली घी बनाने का गोरख धंधा अंबिकापुर के बाबू पारा मे चल रहा था. नकली घी को नवरात्रि के दौरान मनोकामना दीप एवं पूजा में खपाया जाना था . महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी राकेश बंसल के द्वारा किराए के मकान में यह पूरा काम किया जा रहा था. राकेश बंसल ने बताया कि 2 दिन पहले ही हुआ अंबिकापुर आकर यह काम शुरू किया था. उसने बताया कि नवरात्र में मंदिरों में घी की डिमांड ज्यादा होती है. इसे लेकर बड़े पैमाने पर वह सोयाबीन रिफाइंड तेल और वनस्पति को मिलाकर घी तैयार कर रहा था. एसडीएम की सूचना पर प्रशासन एवं खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी मात्रा में नकली घी जप्त कर लिया. अधिकारियों ने कहा कि सोयाबीन रिफाइंड तेल और वनस्पति को मिलने का ऐसा कोई परमिशनइनके पास नहीं है.उक्त मामले में इन पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल सैंपल को जांच के लिए भेजा जा रहा है.