बलरामपुर
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के ग्राम कृष्णानगर धमनी में 30 से 35 हांथियों के दल ने ग्रामीणों के गेहूं फसल को रौंदा।
देवबर्सन सरूता । बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पादन लगातार जारी है वही ग्राम कृष्णानगर धमनी में बीती रात 30 से 35 साथियों के दल ने अरविंद तिवारी के लगभग 3 से 4 एकड़ तथा अन्य ग्रामीणों का भी खेत में लगा गेहूं के फसल को भी रौंदा।
हाथियों का मचा रहे हे उत्पाद से यहां के ग्रामीण दहशद में है। ग्रामीणों ने रात जाग होने से भी मजबूर हैं ।
हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग की टीम भी रतजगा होकर अपने जोर तोर से लगा हुआ है लेकिन हाथियों का उत्पादन रुकने का नाम नहीं ले रहा है।