छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

बांध निर्माण कार्य मे लगे मजदूरों का भुगतान 2 वर्षों से लंबित.. भूमि संरक्षण विभाग के निर्माण कार्यों में अनियमितता.. आधा-अधूरा कार्य कर बताया पूर्ण.. कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।सूरजपुर जिला के भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराई गई लघु सिंचाई तालाब योजना में भारी अनियमितता और भुगतान को लेकर गुरुवार को जिलाध्यक्ष राजकुमारी- शिवभजन मराबी ने कलेक्टर से मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए तत्काल जांचकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही है।
कृषि विकास से संबद्ध भूमि संरक्षण विभाग में किसानों को सिंचाई उपलब्ध कराने हेतु मशीनों द्वारा तालाब एवं लघु बांध निर्माण कराए गए हैं जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया हैं। विभाग के कुछ अधिकारियों के द्वारा निर्माण कार्यों मे अनियमितता बरतते हुए शासकीय राशि का दुरुपयोग खुलेआम किया गया है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्षों से जमे कुछ अधिकारियों के द्वारा ठेकेदारों की तरह कार्य किया जा रहा है। न कोई इंजीनियर न ही कोई जांच अधिकारी स्टीमेट से लेकर मूल्यांकन एवं कार्य पूर्णतः प्रमाण पत्र तक सभी कार्य विभाग के सर्वेयर एवं सहायक संचालक ही करते हैं।सर्वेयर खुद ही स्टीमेट तैयार करते हैं तत्पश्चात वे स्वयं ही कार्य की देखरेख भी करते हैं साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों का स्वयं ही मूल्यांकन भी किया जाता है।
देश में किसान सुविधाओं को लेकर आंदोलन की राह पर हैं वहीं सूरजपुर जिले में किसानों के लिए चल रही योजनाएं अधिकारियों के कमाई का जरिया बन चुकी है। अधिकारियों की मनमानी के चलते कृषकों को सिंचाई हेतु कृषि विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का बुरा हाल है।
जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी के द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्रामीण बाबूलाल, सुखदेव, लालमन, अन्टू, दलसाय, मोती यादव सहित सहित अन्य लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि ग्राम बरपटिया के करियामाटी 2018-19 में 40 लाख की लागत से लघु सिंचाई योजना के तहत तालाब निर्माण कराया गया है जिसमें पूरी राशि विभाग द्वारा आहरण कर लिया है परंतु आज दिन तक मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही 2019-20 बरपटिया के बादीखाड़ी में 39.98 लाख व झींगापारा में 39.97 लाख की लागत से आधा-अधूरा बांध निर्माण करा पूर्ण बता दिया है।परन्तु इसमें भी आज तक मजदूरों, ट्रेक्टर व मशीन की एक रुपये भुगतान नहीं हुआ है।उन्होंने यह भी बताया कि बांध निर्माण में भारी अनिमियत्ता व मनमाने ढंग से कार्यों को किया गया है हम लोगों के विरोध करने पर धमकी दिया जाता है कि जिसको जहां शिकायत करना है कर दे उससे हमारा कुछ नहीं होता। ग्रामीणों ने कार्यों की जांच व भुगतान कराने की मांग की है अन्यथा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मराबी ने चर्चा के दौरान कहा उक्त सारी बातों से कलेक्टर सूरजपुर को अवगत करा दिया है जिस पर उन्होंने कहा कि इसकी तत्काल जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में भूमि संरक्षण विभाग के एडीओ नेताम ने कहा कि सभी का भुगतान कर दिया गया है।किसी का भी भुगतान बकाया नहीं है।अनिमियत्ता कि बात को लेकर वे गोल-मोल जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button