प्रदेश के स्कूल शिक्षा,पर्यटन मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल की माता एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी पिस्तादेवी अग्रवाल का 91 वर्ष की आयु में आज शाम निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी. उन्हें उपचार के लिए शहर के बड़े निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां वे कुछ दिन वेंटिलेटर पर थी. लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस निवास स्थान ले आया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली.
अपने पीछे वे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,यशवंत अग्रवाल की माता थी ।