बलरामपुर

विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटे गए ट्राय सायकल सहायक उपकरण सहित अन्य उपयोगी सामग्री..

देवबर्सन सरूता । रामानुजगंज में आज समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तरीय दिव्यांग प्रशिक्षण एवं आंकलन शिविर आयोजित किया गया जिसमें बलरामपुर से आए हुए चिकित्सकों की टीम के द्वारा नब्बे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और करीब पचास दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर ट्राय सायकल एमआर लर्निंग कीट कान की मशीन सहित अन्य उपकरण वितरण किया गया ताकि दिव्यांग बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में कोई समस्या न हो और उन्हें बेहतर शिक्षा मिल सके.

इस दौरान बीईओ सदानंद कुशवाहा बीआरपी पिंकी यादव जनपद उपाध्यक्ष बीडीलाल गुप्ता भाजपा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष गुप्ता, पार्षद उमेश सिंह गहरवार, शिक्षक विनीत गुप्ता, शिक्षक मंटू ठाकुर, शिक्षक रमन गुप्ता प्रमोद किशोर यादव राकेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर बांटे गए उपकरण

रामानुजगंज में दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण एवं आंकलन शिविर में क्षेत्र के दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें सहायक उपकरण सहित कमजोर बच्चों के लिए लर्निंग कीट का वितरण किया गया ताकि दिव्यांग बच्चे भी पढ़ाई से संबंधित चीजों को बेहतर ढंग से सीख सकें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button