ट्रक के भाड़े का रकम 01 लाख 50 हजार रू. नगद की चोरी वाले आरोपी खलासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ नगदी 01 लाख 30 हजार एवं चोरी के रकम से खरीदा गया मोबाईल जप्त
हरीश पारीक कुनकुरी । मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी भास्कर श्रीराव निवासी चरईडांड़ ने दिनांक 10.01.2024 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ट्रक क्र. सी.जी. 14 एम.क्यू. 4180 में ड्रायवरी का कार्य करता है तथा बलभद्र दास को खलासी कार्य के लिये रखा है। यह दिनांक 09.01.2024 को रांची से चाल भाड़ा का पैसा डेढ़ लाख रू. लेकर एवं ट्रक में आलू लोडकर उसे कुनकुरी लाया तथा आलू गोदाम में वाहन को खड़ी कर आलू को अनलोड करा रहा था, कुछ देर के लिये अपने घर गया एवं वापस आकर देखा कि ट्रक के केबिन में रखा भाड़ा का पैसा थैला सहित नही है, तथा ट्रक का खलासी भी गायब है, प्रार्थी अपने स्तर पर काफी पता-तलाष किया, पता नहीं चलने पर थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराने पर उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उमनि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्षन में कुनकुरी पुलिस द्वारा तत्काल टीम बनाकर पतासाजी की जा रही थी, उसी दौरान सूचना मिला कि बलभद्र दास रायगढ़ तरफ भाग रहा है, जिसे सायबर सेल एवं मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर रास्ते से ही गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर बताया कि वह उक्त पैसा को ट्रक से चोरी किया तथा चोरी के रूपये से एक मोबाईल खरीदा है, साथ ही गोवा घुमने जाने का प्लान बनाया था। आरोपी के कब्जे से नगदी रकम 01 लाख 30 हजार रू. एवं मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी का कृत्य उक्त धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को दिनांक 10.01.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर परमा, उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. गोविन्द यादव, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता, आर. 597 पूनमलाल, सैनिक अजय श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।