बलरामपुर के ग्राम पंचायत त्रिकुंडा में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत, जांच कर कार्रवाई करने ग्रामीणों ने कलेक्टर से की मांग..
देवबर्सन सरूता । बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के ग्रामीणों ने सचिव सरपंच और उप सरपंच पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है साथ ही मामले की शिकायत कलेक्टर और जनपद पंचायत सीईओ से करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. ग्राम पंचायत त्रिकुंडा के ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत वर्ष 2020 से 2023 तक के बीच फर्जी मस्टर रोल में फर्जी हाजिरी भरकर शासकीय मद के पैसों का गबन किया गया है प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से दो-दो हजार रुपए तक वसूले गए. पंचायत में वर्ष 2023 में छठ घाट निर्माण निर्माण के नाम पर राशि का बंदरबांट कर भ्रष्टाचार किया गया है. ग्रामीण कलेक्टर और जनपद पंचायत सीईओ को को ज्ञापन सौंपकर अनियमितता की जांच करने और कार्रवाई करने की मांग की है ।