सत्ता का नशा: मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सामने पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ने की राष्ट्रीय चैनल के संवाददाता से मारपीट व गाली गलौज.. देखें वीडियो
अंबिकापुर । 5 साल के वनवास के बाद छत्तीसगढ़ की सत्ता में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार वापसी की है किंतु ऐसा लग रहा है की वापसी के महज 1 महीने के बाद ही कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं पर सत्ता का नशा हावी होने लगा है . दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे थे. जहां सरगुजा संभाग के भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के द्वारा मीडिया से चर्चा किया जाना था. इसके लिए बाकायदा पत्रकारों के लिए स्टेज बनाया गया था. इसी दौरान जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के संवाददाता सुशील कुमार बखला के द्वारा भाजपा नेता एवं सूरजपुर के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल उर्फ अज्जू को स्टेज के बगल से हटने को कहा गया. इतने में कोई कुछ समझ पता उससे पहले ही सूरजपुर जिले के पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय चैनल ज़ी न्यूज़ के स्थानीय संवाददाता से मारपीट करना शुरू कर दिया और गंदी गंदी गालियां देने लगा साथ ही उनके साथ रहे लोगो के द्वारा भी मार पीट किया गया. जिसकी शिकायत जी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के संवाददाता ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई है. वही पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही हैं।