अभाविप अम्बिकापुर ने सीएसवीटीयू में फीस बढ़ोतरी समेत कई विषयों को लेकर कुलपति का फूका पुतला
अंबिकापुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर के द्वारा सी एस वी टी विश्वविद्यालय में परीक्षा शुल्क जो 800 रुपए थी उसमें वृद्धि करते हुए परीक्षा शुल्क को 1376 रुपए किया गया है यह बिल्कुल छात्रों के हित में नहीं है विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी मध्यम वर्गीय परिवार से आते है ऐसे में परीक्षा फीस में 500 रुपए की बढ़ोतरी किसी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।
इसके अलावा छात्रों को परीक्षा शुल्क भरने में भी अनेकोनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परीक्षा शुल्क भरने के लिए बहुत ही कम समय सीमा निर्धारित की गई है और इसके बाद लेट फीस के नाम से वसूली अलग की जाती है ।
वही बहुत से होनहार विद्यार्थियों के एक ही विषय में 0 अंक आए है और बाकी सभी विषयों में उन्होंने 90% तक आए है, ऐसा पहली बार नही है, इस हेतु विवि प्रशासन को जल्द से जल्द इन सभी विषयों में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए एवं परीक्षा शुल्क जो बढ़ाया गया है उसे कम किया जाना चाहिए इन सभी विषयों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बिकापुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा पालिटेक्निक महाविद्यालय के सामने सीएसवीटीयू के कुलपति एम.के वर्मा का पुतला दहन किया गया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे बाजी की गई जिसमे मुख्यरुप से सुरगुजा विभाग संगठन मंत्री दीपक गुप्ता, सरगुजा जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, नगर सह मंत्री रोहन मंडल, सौंदर्य सिंह थापा, नगर तकनीकी प्रमुख सृजन सिन्हा, अविनाश मण्डल, सतेंद्र मिश्रा रोनी, एनये साहू , सृष्टि सिंह, आस्तिक सिंह, श्री यांशु जयसवाल, विवेक, विनय, प्रांजल, तनिश, खुसी यादव, आशिका, रिया, प्रिया,समा प्रवीन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे|