वर्षों से जमे प्रधान आरक्षक के निरंकुशता व दुर्व्यवहार से ग्रामीण परेशान, स्थानांतरण करने ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।प्रधान आरक्षक के निरंकुशता व आतंक से परेशान हो क्षेत्र के ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी से प्रधान आरक्षक को उनके दुर्व्यवहार से तंग आकर तत्काल हटाने की मांग की है।
ज्ञात हो कि उक्त प्रधान आरक्षक कई वर्षों से रेवटी चौकी में जमे हुए हैं व ग्रामीणों से हमेशा दुर्व्यवहार आतंकित करते रहते है।जबकि पुलिस विभाग में एक मापदंड तय है कि एक निश्चित समय में स्थानांतरण की पक्रिया तय है।प्रधान आरक्षक से परेशान ग्रामीणों ने इकठ्ठा हो स्थानीय जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी को अपनी समस्या सुनाते हुए कहा कि रेवटी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक निलुस लकड़ा के द्वारा हमेशा क्षेत्र के ग्रामीणों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है साथ ही घर में घुसकर मारपीट व जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।चौकी में रिपोर्ट लिखवाने पर इनके द्वारा एफआईआर की कॉपी नहीं दी जाती है जिससे क्षेत्र के ग्रामीण इनके दुर्व्यवहार को लेकर काफी परेशान हैं।
इस दौरान रेवटी चौकी क्षेत्र के रामपुर, बहुरानीडांड़,गोर्वधनपुर, डांड़करवां सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने उपरोक्त प्रधान आरक्षक के ऊपर उचित कार्रवाई करते हुए अन्यत्र स्थानांतरित करने जिलाध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि प्रधान आरक्षक को तत्काल यहां से नहीं हटाया जाता है तो आने वाले दिनों में पूरे क्षेत्र के ग्रामीण विशाल आंदोलन करने बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।
इस संबंध में जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मरावी से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि सूरजपुर एसपी से चर्चा हुई है जिस पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।