छत्तीसगढ़ मे कोरोना की दस्तक, विदेश यात्रा से बिलासपुर लौटा युवक कोरोना संक्रमित ,नए वेरिएंट के जांच के लिए सैंपल रायपुर…
देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बढ़ रहा है भारत के कई राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट JN-1 के मरीजों की संख्या बढ़ रही है इधर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है विदेश यात्रा से बिलासपुर लौटा एक युवक आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि बिलासपुर के सीएमएचओ ने भी की है। कोरोना के वैरिएंट जांच के लिए सैंपल रायपुर एम्स भेजा गया है । गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के नए वेरिएंट के आमद को देखते हुए गाइडलाइन जारी किया जा चुका है।
बढ़ते खतरे और नए साल की पार्टियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और कलेक्टर की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. कलेक्टर के आदेश में इसका सख्ती से पाल करने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में नए वैरिएंट की पहचान नहीं हुई है. लेकिन हमें सतर्क रहना है ।
कितना जानलेवा है कोरोना का नया वेरिएंट JN.1
कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 सब-वेरिएंट है, जिसे पहली बार लक्जमबर्ग में पहचाना गया था। ये कोरोना के पिरोला वेरिएंट (BA.2.86) का वंशज है, जो खुद ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट से बना है। दरअसल, बाकी कोरोना के वेरिएंट के तुलना में इसमें ज्यादा म्यूटेशन है जो कि परेशानी का कारण है। यह स्पाइक प्रोटीन में म्यूटेन करता है जो इसकी संक्रामकता और प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाओं से बचने की क्षमता को बढ़ा सकता है।
कैसे करें बचाव
कोरोना के किसी भी वेरिएंट से बचाव का यही उपाय है कि संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बार-बार हाथ धोएं, मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे निवारक उपायों का पालन करें। साथ ही अगर आपने कोरोना का टीका अब तर नहीं लगवाया है तो इस लगवा लें।