सूरजपुर

विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हितग्राहियों तक सीधे पहुंच रही है केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाएं- लक्ष्मी राजवाड़े,.विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ, भटगावँ की नव निर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े रहीं उपस्थित

राकेश पाठक
भैयाथान। ब्लॉक मुख्यालय के हाई स्कूल ग्राउंड में केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं लाभ लेने वाले हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से शनिवार को किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि भटगांव विधायक लक्ष्मी राजवाड़े,विशिष्ट अतिथि पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा व मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू व कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम सागर सिंह के द्वारा किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व भैयाथान छात्रवास की बालिकाओं के द्वारा शानदार प्रस्तुति दिया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय यात्रा के संबंध में वर्चुअल संवाद किया जिसको यहां उपस्थित सभी ग्रामीणों के द्वारा सुना गया।साथ ही केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आईईसी प्रचार वैन के जरिए किया जायेगा व योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित किया जाएगा, इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पम्पलेट वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन भी लिया जाएगा। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी।

9 महिलाओं का गोद भराई व 3 बच्चों का हुआ अन्नप्राशन

वही कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा भैयाथान के 9 महिलाओं का गोद भराई व 3 बच्चों का अन्नप्राशन किया। कार्यक्रम में विकासखण्ड के सभी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा स्टॉल लगाकर अपने विभाग के विभिन्न योजनाओं को उपस्थित ग्रामीणों बताया।

वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नव निर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले यह प्राथमिकता के साथ होनी चाहिए। प्रधानमंत्री का सपना है कि देश विकसित हो इसलिए हम सब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सहयोग मिल कर करना है, उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र की जनहितैषी योजनायें सीधे हितग्राहियों तक पहुंच रही है जिससे हितग्राही लाभांवित भी हो रहे हैं।

कार्यक्रम को संबोधित पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा,एसडीएम सागर सिंह,मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू,प्रकाश दुबे ने भी किया तथा कार्यक्रम का संचालन अभय वर्मा ने किया।

इस दौरान राजीव प्रताप सिंह,रामु गोस्वामी, रमाशंकर यादव,शैलेन्द्र गुप्ता,सुनील साहू,शान्तनु गोयल,ठाकुर प्रसाद राजवाड़े,लालचंद शर्मा,हेम सिंह,बलराम सोनी,शीतल गुप्ता,कृष्णदत्त तिवारी,राकेश पाठक,अमन प्रताप सिंह,आशीष गुप्ता,कुमरेश दुबे,रूपेंद्र कुशवाहा,संदीप दुबे,नेहा तिवारी,सीताराम कुशवाहा,जनपद सीईओ विनय गुप्ता, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास इमरान अख्तर,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विजय एक्का,बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे,एबीईओ घनश्याम सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण व विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button