सूरजपुर

अंधे कत्ल का पर्दाफाश कर थाना सूरजपुर पुलिस ने 1 आरोपी को किया गिरफ्तार।

सूरजपुर । भट्ठापारा निवासी पूजा सारथी ने थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि 30 वर्षीय सुषमा सारथी इसके पड़ोस में रहती थी उसके पति बबलू की मृत्यु करीब 3 वर्ष पूर्व हो चुका है, इसके घर दिलबाग सरदार निवासी विश्रामपुर का आना-जाना है, दिनांक 08.12.23 के रात में मृतिका सुषमा और दिलबाग का लड़ने झगड़ने की आवाज आ रहा था, सुबह इसकी सास सुषमा के घर गई और दरवाजा खटखटाई तो नहीं खोली धक्का देने पर दरवाजा खुला तो देखी कि सुषमा की शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मर्ग कायम कर थाना सूरजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पंचनामा बाद पीएम कराया गया। डॉक्टर के द्वारा पीएम रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक लेख किए जाने पर मामले में धारा 302 भादसं. के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने मामले की गंभीरतापूर्वक विवेचना करते हुए आरोपी की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस ने संदेही दिलबाग सिंह पिता तरसेम सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गोरखनाथपुर, थाना विश्रामपुर को पकड़ा, पूछताछ पर उसने बताया कि घटना दिनांक को सुषमा पास के ही एक व्यक्ति के घर गई थी और खा-पीकर आंगन में सो गई, शाम को सुषमा को खोजते हुए वहां पहुंचा और मुझे विश्रामपुर जाने से रोके हो कहकर सुषमा को मारपीट कर घर लाया और घर के अंदर फिर हाथ मुक्का व लकड़ी का आधा जला ठूंठ से तथा बाल पकड़कर सिर को जमीन फर्स में पटक कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब व मृतिका का मोबाईल जप्त कर आरोपी दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एस.एस.पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक विवेकानंद सिंह, महेन्द्र सिंह, आरक्षक अखिलेष पाण्डेय, रामकुमार नायक, लक्ष्मी नारायण मिर्रे व सत्यम सिंह सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button