भितियाही पंचायत में भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश, बलरामपुर कलेक्टर के नियम का किया गया खुला उल्लंघन पंचायत सचिव और सरपंच की मनमानी चरम सीमा पर
नंदू यादव । बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भितियाही में पहले तो पंचायत के सचिव सरपंच ने जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. जिसे छिपाने के लिए बलरामपुर कलेक्टर के आदेशों और नियमों का भी धड़ल्ले से खुला उल्लंघन भी ग्राम पंचायत सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक की मनमानी से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए पंचायत सचिव सरपंच रोजगार सहायक की साज़िश
कल दिनांक 28.08. 2023 दिन सोमवार को बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भितियाही में सामाजिक अंकेक्षण दल श्री दुर्गा प्रसाद एवं श्री बाल कुमार के अनुसार ग्राम पंचायत सरपंच के कहने के बाद कोटवार शिवब्रत सरुता से दिनांक 28.08.2023 को सुबह सुबह 07:10 बजे घुम घुम कर मुनादी कराया गया इसके बाद सुबह 11:00 बजे ग्रामीणों को पंचायत भवन में ग्राम सभा के लिए आने की सूचना दी गई. मनरेगा के निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं मौखिक चर्चा करने के लिए बुलाया. लेकिन अचानक सूचना मिलने पर कई ग्रामीण पंचायत भवन नहीं पहुंच सके और जल्दबाजी में ऑडिट करने को गुमराह कर गलत ढ़ंग से ही ऑडिट कराया गया.
बता दें कि भितियाही ग्राम पंचायत में सचिव सरपंच और रोजगार सहायक के द्वारा लगातार भ्रष्टाचार कर गांव के विकास के लिए सरकार से प्राप्त वित्त वर्ष की राशियों का बंदरबांट किया जा रहा है लेकिन अब तक इन पर कार्यवाही नहीं होने से हौसले बुलंद हैं.